How to link PAN Card to Aadhaar Card? भारत सरकार द्व्रारा PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया हैं | इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने के लिए भी यह जरुरी हैं | इसके आलावा 50,000 या इससे ज्यादा का Banking Transaction करने के लिए भी PAN कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हैं | पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस (Process) बहुत ही सरल हैं | पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से दो तरीके से लिंक किया जा सकता हैं | इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट से मोबाइल फ़ोन से 567678 or 56161 पर SMS भेज कर हम आपको दोनों ही तरीके से पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करना बताएँगे | इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट से पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करना Linking PAN with Aadhaar Online ( Through the e-filing Website) गूगल सर्च में टाइप करे Link PAN Card to Aadhar Card स्क्रीन पर इस सर्च से सम्बंधित विकल्प प्रदर्शित होंगे | " यहाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(Income Tax Department) " की साइट पर लिंक करे
दी एकोनाइट डिजिटल
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.