How to use formulae in Microsoft excel? 1. सम (Sum) इस फ़ॉर्मूले का प्रयोग सेलेक्ट की गयी डेटा रेंज (Data Range) या सेल रेंज (Cell Range) दी गयी संख्याओं का योग (Addition) ज्ञात करने के लिए किया जाता हैं लेकिन इसके लिए यह जरूरी नहीं हैं की हम हमेशा सेल रेंज को माउस से ही सेलेक्ट करे |हम किसी खाली सेल में फार्मूला (Formula) टाइप कर किसी भी सेल रेंज या डेटा रेंज का योग यानि सम (Sum) ज्ञात कर सकते हैं | SUM फंक्शन (Function) का सिंटेक्स (Syntax) इस प्रकार हैं: =SUM(Cell Range) उदहारण: =SUM (A1:A4) खाली सेल में फार्मूला टाइप करने के बाद की-बोर्ड पर एंटर (ENTER) की (Key) दबाएँ | 2. एवरेज (AVERAGE) एक्सेल का एवरेज (AVERAGE) फंक्शन या फ़ॉर्मूला सेलेक्ट की गयी डेटा रेंज या सेल रेंज में दी गयी संख्याओं का एवरेज (AVERAGE) अर्थात औसत ज्ञात करता हैं | नीचे दिए गए उदहारण को देखे : A1 से A4 सेल्स रेंज की संख्याओं का एवरेज अर्थात औसत हमें A10 सेल (CELL) में लेना हैं तो हम A10 सेल में फार्मूला ये टाइप करेंगे =AVERAGE(A1:A4) और एंटर (ENTER) की (KEY) दबायेंगे | A10 सेल में औसत यानी एवरेज प्रदर
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.