Important terminologies in accounting: Part 2 आहरण (Drawings) व्यवसायी जब अपने निजी खर्च के लिए व्यापर से पैसा निकलता हैं तब वह ड्राविंग्स (Drawings) या आहरण कहलाता हैं जैसे: यदि व्यवसायी अपने या अपने घर की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पैसा निकालता हैं अथवा अपने बच्चों की स्कूल की फीस के लिए पैसा निकलता हैं तो वह आहरण (Drawings) कहलाता हैं | डिस्काउंट (Discount) सामान की कीमत में कैश खरीद पर कभी-कभी दुकानदार अपने ग्राहकों (Customers) को कुछ प्रतिशत की छूट या रियायत प्रदान करता हैं | इसे ही डिस्काउंट कहते हैं | आमतौर पर डिस्काउंट या छूट सामान की नकद खरीद पर ही मिलती हैं | आय (Income) व्यवसाय से प्राप्त आगम (यानी जो आया हैं जैसे कैश इत्यादि) से व्यय घटाने पर जो शेष बचता हैं, उसे आय (Income) कहाँ जाता हैं | आय (Income) एक व्यापक शब्द हैं जिसमे लाभ भी शामिल होते हैं | व्यय (Expense) एक्सपेंस (Expense) का अर्थ खर्च से हैं | आय की प्राप्ति के लिए वस्तुओं और सेवाओं पर जो खर्च किया जाता हैं वह व्यय (Expense) कहलाता हैं | ये वो लागते होती हैं जो किसी व्यवसाय से आय को प्राप्त करने की
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.