How to Make Resume in Microsoft Word ? नौकरी में आवेदन करते समय रिज्यूमे (Resume) देना एक आम बात हैं | ये एक आवश्यक प्रकिया हैं जो सभी नौकरियों में आवेदन करते समय अपनायी जाती हैं | प्राय सभी के सामने ये समस्या आती हैं की ऐसा रिज्यूमे (Resume) आखिर कैसे बनाये जो प्रभावशाली हो और हमारी जॉब स्किल्स (Job Skills) को सही तरीके से प्रस्तुत कर सके | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) हमें हमें रिज्यूमे बनाने की सुविधा प्रदान करता हैं | इसमें हमें पूर्व-निर्धारित टेम्पलेट्स (Tamplates) मिलते है जहाँ से हम रिज्यूमे बना सकते हैं लेकिन इसके लिए हमारे कंप्यूटर में इन्टरनेट (Internet) की सुविधा होनी आवश्यक हैं | इन पूर्व-निर्धरित टेम्पलेट्स (Tamplates) में हमें सिर्फ एडिटिंग (Editing) करनी होती हैं यानि दिए गए निर्धारित फील्ड्स (Fields) में हमें सिर्फ अपनी जानकारी, अपनी शैक्षणिक योग्यता (Education Qulification), अपने अनुभव (Experiences) इत्यादि के बारे में टाइप करना हैं | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिज्यूमे (Resume) बनाना रिज्यूमे बनाने के लिए हम एमएस वर्ड (MS Word) में होम टैब (Home Tab) के बाय
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.