How to Use New, Open and Save Commands in LibreOffice Writer? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का एक विकल्प हैं | इसमें मेन्यु बार (Menu Bar) पर ग्यारह (Eleven) मेन्यु होते हैं | प्रथम मेन्यु फाइल मेन्यु (File Menu) हैं | यहां न्यू (New), ओपन(Open), सेव (Save), सेव एज (Save As), क्लोज (Close) प्रिंट (Print), इत्यादि कमांड्स (Commands) प्रदर्शित होती हैं | हम इस लेख में फाइल मेन्यु (File Menu) की प्रमुख कमांड्स का प्रयोग करना सीखेंगे | फाइल मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू कमांड (New Command) नयी फाइल बनाने के लिए हम फाइल मेन्यु (File Menu) की न्यू कमांड (New Command) पर क्लिक करेंगे दायीं ओर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) प्रदर्शित होगी, जहाँ विभिन्न विकल्प होंगे | हम टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (Text Document) ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | नयी ब्लेंक (Blank) फाइल खुल जाएगी | हम स्टैण्डर्ड टूलबार (Standard Toolbar) पर प्रदर्शित न्यू (New) कमांड के बटन पर क्लिक करके अथवा की-बोर्ड पर Ctrl + N कीज़ (Keys) एकसाथ दबा कर भी नयी फाइल ओपन कर सकते हैं | ओपन कमांड (Open Command) य
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.