How to use LibreOffice Impress view menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) मेन्यु बार (Menu Bar) पर तीसरा मेन्यु (Third Menu) व्यू मेन्यु (View Menu) होता हैं | व्यू (View) का तात्पर्य दिखाई देना होता हैं | इस मेन्यु में हमें विभिन्न विकल्प (Options) मिलते हैं जिनके द्वारा हम प्रेजेंटेशन (Presentation) को स्क्रीन पर अलग-अलग व्यू (View) में देख सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) स्लाइड पेन (Slide Pane) इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर बायीं ओर (Left Side) स्लाइड पेन (Slide Pane) प्रदर्शित हो जाता हैं | हमारे प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइड्स (Slides) यहां प्रदर्शित होती हैं | हम यहां से स्लाइड्स का क्रम (Order) बदल सकते हैं और उन्हें डिलीट (Delete) भी कर सकते हैं | व्यू टैब बार (View Tab Bar) व्यू मेन्यु (View Menu) के इस विकल्प पर क्लिक करते ही व्यू टैब बार (View Tab Bar) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाती हैं | इस कमांड पर दुबारा क्लिक करने पर हम इसे प
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.