सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गूगल डॉक्स में कैसे कार्य करे?

How to work in Google Docs? हम में से अधिकतर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भली-भांति परिचित हैं और उसमे काम भी करते हैं | लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं की गूगल भी डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसी ही एक सुविधा उपलब्ध कराता हैं | इसे गूगल डॉक्स (Google Docs) के नाम से जाना जाता हैं | इस सुविधा का उपयोग करने के लिए हमारा गूगल एकाउंट यानि जीमेल एकाउंट (Gmail Account) होना आवश्यक हैं | गूगल पर एकाउंट कैसे बनाये इसके लिए पढ़े “जीमेल एकाउंट कैसे बनाये” | गूगल अकाउंट  को ओपन करने पर हमें ऊपर दायें कोने (Upper Left Corner) में गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा (नीचे प्रदर्शित चित्र देखे) | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर गूगल एप की लिस्ट प्रदर्शित होगी |  यहां हम गूगल डॉक्स (Google Docs) विकल्प पर क्लॉक करेंगे | गूगल डॉक्स (Google Docs) की विंडो (Window) ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) का ऑप्शन (Option) मिलेगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | यहां हमें मेन्यु बार (Menu

जीमेल के द्वारा मैसेज कैसे भेजे?

How to send message in Gmail? हमने अपने एक लेख में गूगल में एकाउंट बनाना बताया था | इसके लिए पढ़े “ नया जीमेलएकाउंट कैसे बनाये ” | अपने इस लेख में हम बताएँगे कि जीमेल के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल (Gmail) के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे व्यक्ति को मैसेज (Message) भेज सकते हैं | जीमेल के द्वारा हम सिर्फ मैसेज ही नहीं भेज सकते वरन फाइल (File), फोटो (Photo) इत्यादि भी अटेच (Attach) करके अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं | आइये सीखे कि जीमेल के द्वारा अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल एकाउंट के द्वारा मैसेज भेजना To send message using Gmail account सबसे पहले  mail.google.com साईट ओपन (Open) करे | गूगल साइन इन (Google Sign in) विंडो प्रदर्शित होगी | यह नया जीमेल (Gmail) एकाउंट बनाने और जीमेल एकाउंट को ओपन कर मैसेज (Message) यानि संदेश भेजने के लिए हैं | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा फ़ोन नंबर  माँगा जायेगा | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा वह फ़ोन नंबर टाइप करेंगे जो हमने जीमेल आईडी (Gmail ID) एकाउंट बनाते समय वेरीफाई (Verify) करने के लि

नया जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये?

How to create new Gmail account? गूगल (Google) के नाम से हम सभी  भली-भांति परिचित हैं | हम सभी के जी-मेल (G-Mail) आईडी (ID) भी अक्सर होते हैं जिनका इस्तेमाल हम मोबाइल पर एकाउंट बनाने और ई-मेल भेजने, यूट्यूब पर वीडियो देखने और अपलोड (Upload) करने, गूगल प्ले (Google Play) से गेम (Game) या अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए करते हैं | इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाने के लिए भी जी-मेल (G-Mail) आईडी का उपयोग किया जाता हैं | आइये सीखे की गूगल पर जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये | जी-मेल एकाउंट बनाना To Create G-Mail account लैपटॉप/कंप्यूटर या मोबाइल पर gmail.com सर्च करे | गूगल साईन-इन (Google Sign in) की विंडो (Window) ओपन हो जाएगी |  यदि हमारा पहले से ही जी-मेल एकाउंट (Gmail account) हैं तब हम उसे खोलने  के लिए यहां से साईन इन (Sign in) कर सकते हैं | लेकिन चूंकि हमें नया जीमेल एकाउंट बनाना हैं इसलिए हम क्रिएट एकाउंट (Create Account) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करेंगे |  गूगल यहां हमारी कुछ जानकारी मांगेगा जैसे पहला न

गूगल सर्च इंजन कैसे काम करता हैं?

How does Google Search Engine work? गूगल सर्च (Google Search) से हम सब भली-भांति परिचित हैं | हमें किसी भी विषय के संबंध में कुछ भी जानकारी लेनी हो तो वह हम गूगल (Google) पर सर्च (Search) कर सकते हैं | गूगल अथाह ज्ञान का भंडार हैं | इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे की गूगल सर्च इंजन क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं | आइये पहले विस्तार से यह जाने गूगल सर्च इंजन क्या हैं | गूगल सर्च इंजन क्या हैं? What is Google Search Engine? गूगल दुनिया का  सबसे पसंदीदा (Popular) सर्च इंजन हैं | यह एक पूरी तरह से स्वचालित (AutoMatic) सर्च इंजन हैं जो वेब क्रॉलर्स (Web Crawlers) नाम के सॉफ्टवेयर (Software का उपयोग करता हैं | यह सॉफ्टवेयर नियमित रूप से वेब (Web) पर साइट्स की इंडेक्सिंग (Indexing) करता हैं | वास्तव में इतने बड़े पैमाने पर जितनी भी साइट्स (Sites) सर्च करने पर परिणाम (Result) के रूप में प्रदर्शित होती हैं वह किसी व्यक्ति द्वारा नहीं जोड़ी (Add) जाती वरन स्वत: (Automatically) ही खोजी (Find) और जोड़ी (Add) जाती हैं जब वेब क्रॉलर्स (Web Crawlers) वेब को क्रॉल करता हैं | जब हम गूगल स

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress window menu and help menu? विंडो मेन्यु (Window Menu) और हेल्प मेन्यु (Help Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के क्रमश: दसवें (Tenth) और ग्याहरवें (Eleventh) मेन्यु हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का विकल्प हैं | इसमें हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने का कार्य करते हैं और यह एक फ्री (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में विंडो मेन्यु और हेल्प मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू विंडो (New Window) इस कमांड का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) की डुप्लीकेट (Duplicate) विंडो बनाने के लिए किया जाता हैं | हम एक्टिव विंडो (Active Window) की एक से ज्यादा डुप्लीकेट या कॉपी (Copy) विंडो बना सकते हैं | क्लोज विंडो (Close Window) जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं इस विकल्प का उपयोग खुली हुई विंडो (Active Window) को बंद करने (Close) के लिए किया जाता हैं | यदि हमने एक से अधिक विंडो खोल रखी

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में टूल मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress tool menu? टूल मेन्यु (Tool Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) का नौवां (Ninth) मेन्यु है | यहां हमें स्पेलिंग चेक (Spelling Check) करने, समानार्थी शब्द ढूँढने, लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो को कस्टमाइज (Customize) करने से संबंधित कमांड्स मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने |  लिब्रेऑफिस इम्रेस टूल्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) प्रेजेंटेशन में कभी कभी टेक्स्ट के नीचे लाल लाइन (Red Line) दिखाई देती हैं | यह स्पेलिंग (Spelling) में हुई त्रुटियों को इंगित करती हैं | टेक्स्ट में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए हम स्पेलिंग एंड ग्रामर (Spelling and Grammar) कमांड का उपयोग करते हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर स्पेलिंग डायलॉग बॉक्स (Spelling Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां गलत स्पेलिंग हाईलाइट (Highlight) होगी | उसके नीचे ही सही स्पेलिंग की लिस्ट (List)

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड शो मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress slide show menu? जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं कि लिब्रेऑफिस इम्प्रेस के स्लाइड शो (Slide Show) मेन्यु का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार होने के बाद स्लाइड शो करने के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार का सातवाँ (Seventh) मेन्यु हैं | यहां स्लाइड का टाइम सेट करने और स्लाइड्स की सेटिंग से संबंधित ऑप्शंस (Options) होते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड  शो  मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में जाने |  लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड शो मेन्यु की प्रमुख कमांड्स स्टार्ट फ्रॉम फर्स्ट स्लाइड (Start from First Slide) (F5) इस विकल्प (Option) का उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू करने के लिए किया जाता हैं | जब हम इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तब प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड स्वत: (Automatic) ही स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं | स्टार्ट फ्रॉम करंट स्लाइड (Start from Current Slide) यदि हम प्रेजेंटेशन को पहली स्लाइड (First Slide) से शुरू (Start)

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress slide menu? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का ही विकल्प हैं | इसमें हम प्रेजेंटेशन बनाते हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में मेन्यु बार (Menu Bar) का छठा (Sixth)मेन्यु स्लाइड मेन्यु (Slide Menu) हैं | यहं हमें नयी स्लाइड इंसर्ट (Insert) करने, स्लाइड को डिलीट (Delete) करने एवं स्लाइड की सेटिंग (Setting) से संबंधित कमांड्स मिलती हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू स्लाइड (New Slide) (Ctrl+M) स्लाइड मेन्यु (Slide Menu) की इस कमांड का उपयोग खुले हुए प्रेजेंटेशन में एक नयी स्लाइड इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | डुप्लीकेट स्लाइड (Duplicate Slide) यदि हम सक्रिय स्लाइड (Active Slide) की डुप्लीकेट स्लाइड (Duplicate Slide) बनाना चाहते हैं तब हम इस विकल्प (Option) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट स्लाइड फ्रॉम फाइल (Insert Slide from File) इस कमांड का उपयोग करके हम लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) अथवा

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फॉर्मेट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Impress format menu? फ़ॉर्मेट मेन्यु (Format Menu) का उपयोग टेक्स्ट (Text), पैराग्राफ (Paragraph) तथा ग्राफ़िक्स (Graphics) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) के लिए किया जाता हैं | यह लिब्रेऑफिस इम्प्रेस मेन्यु बार (Menu Bar) का पांचवा (Fifth) मेन्यु हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस फ़ॉर्मेट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स टेक्स्ट (Text) इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हमें टेक्स्ट (Text) की फ़ॉर्मेटिंग से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे जैसे बोल्ड (Bold), इटैलिक (Italic), अंडरलाइन (Underline) इत्यादि | आवश्यकतानुसार इन विकल्पों का चयन करके हम प्रेजेंटेशन में टेक्स्ट की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) कर सकते हैं |  लाइन स्पेसिंग (Line Spacing) फ़ॉर्मेट मेन्यु के इस ऑप्शन (Option) का उपयोग सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट में लाइनों के मध्य स्पेस (Space) देने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु प्रदर्शित होगा | यहां लाइन स्पेसि