सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्लॉग कैसे लिखे?

How to start a Blog? जब हम इन्टरनेट पर किसी विषय से संबंधित कुछ जानकारी सर्च (Search) करते हैं तो हमें उस विषय से संबंधित अनेक लेख मिलते हैं जिनमे उस विषय से संबंधित जानकारी दी गयी होती हैं | ये जानकारी उस विषय से संबंधित जानकारों या विशेषज्ञों (Expert) द्वारा उपलब्ध करायी गयी होती हैं | इन्टरनेट पर उपलब्ध इन लेखों को ही ब्लॉग (Blog) कहाँ जाता हैं | ये ब्लॉग सुविधा निशुल्क भी उपलब्ध होती हैं लेकिन  ब्लॉग लिखने के लिए यदि हम डोमेन नेम (Domain Name) खरीदना चाहे तो उसके लिए हमें कुछ वेबसाइट पर शुल्क देना होता हैं | गूगल पर हमें ये सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं गूगल पर ब्लॉग लिखने के लिए गूगल एकाउंट यानि जी-मेल एकाउंट (Gmail account) होना जरुरी हैं | जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये इसके लिए पढ़े “ गूगल पर एकाउंट कैसे बनाये ” | ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करे? How to write a blog? ब्लॉग लिखने के लिए गूगल एकाउंट यानी जी-मेल एकाउंट से साईन इन (Sign in) करे | गूगल एकाउंट ओपन होने पर इसमें ऊपर दायीं ओर (Upper Right Side) गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा | जब हम इस ऑप्शन (Option) पर क्लिक करेंगे तब

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे ?

How to upload video on YouTube? यूट्यूब (YouTube) एक ऐसा शब्द हैं जिससे दुनिया का हर व्यक्ति परिचित हैं चाहे वह बड़ा हो या बच्चा | हम सब यूट्यूब पर मनपसंद फ़िल्में देखते हैं, गाने सुनते हैं, फनी विडियो (Funny Videos) देख कर अपना टाइमपास करते हैं और शिक्षा से संबंधित जानकारी भी हम यूट्यूब पर ले सकते हैं | ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) से ज्ञान का प्रसार करने में यूट्यूब की महत्वपूर्ण भूमिका हैं | यूट्यूब पर विडियो देखने के साथ हम मे से कई लोग यूट्यूब पर अपने विडियो अपलोड (Upload) भी करना चाहते हैं लेकिन यह कैसे किया जाये इस प्रकिया को वह नहीं जानते | अपने इस लेख में हम सरल भाषा में कंप्यूटर (Computer) और मोबाइल (Mobile) दोनों के द्वारा यूट्यूब पर विडियो अपलोड करना सिखायेंगे लेकिन इससे पहले हम यूट्यूब के बारे थोड़ी जानकारी लेते हैं |  यूट्यूब क्या हैं? What is YouTube? यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म (Platform) हैं जो अपने सदस्यों को वीडियो क्लिप (Video Clip) देखने के साथ ही विडियो अपलोड करने की सुविधा देता हैं | इनमे फिल्मों Movies), संगीत (Music), नाट

गूगल मैप क्या हैं और इसे कैसे उपयोग किया जाता हैं?

What is Google map and how to use it? गूगल मैप (Google Map) से हम सब भली-भांति परिचित हैं | हम सब ने कभी ना कभी लोकेशन (Location) अथवा एड्रेस (Address) इत्यादि ढूँढने (Search) के लिए इसका उपयोग किया हैं | किसी नयी जगह पर जाने पर किसी स्थान को खोजने के लिए और वहां तक पहुँचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल आज आम बात हैं | गूगल मैप ना सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अपनी सुविधाएँ देता हैं वरन मोबाइल में भी इसका उपयोग बहुत ही सुविधाजनक हैं | यह हमारी मोबाइल स्क्रीन पर हमारी खोजी गयी जगह के बारे में सिर्फ दिशानिर्देश ही नहीं दिखाता वरन यह हमें बोल कर भी दिशानिर्देश देता हैं | आइये गूगल मैप के बारे में और जानकारी प्राप्त करे | गूगल मैप क्या हैं ? What is Google Map? गूगल मैप (Google Map) गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक वेब मैपिंग (Web Mapping) प्रोग्राम या प्रोडक्ट (Product) हैं | यह किसी स्थान की सॅटॅलाइट इमेज (Satellite Image), एरिअल व्यू (Aerial View), स्ट्रीट मैप (Street Map), 360 डिग्री पैनोरमिक व्यू ऑफ़ स्ट्रीट, ट्रैफ

गूगल ड्राइव क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

What is Google drive and how to use it? गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल के द्वारा उपलब्ध (Provide) करायी गयी फाइल स्टोर (File Storag) करने की सर्विस (Service) हैं | गूगल ड्राइव के द्वारा हम फाइल्स को उनके सर्वर (Servers) पर स्टोर (Store) कर सकते हैं | गूगल ने इस सुविधा को 24 अप्रैल 2012 को शुरू किया | इसे हम क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) या ऑनलाइन स्टोरेज (Online Storage) भी कहते हैं | गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) या ऑनलाइन स्टोरेज (Online Storage) सुविधा हैं | गूगल ड्राइव में हम ना केवल फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं वरन उन्हें अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर (Share) भी कर सकते हैं | गूगल ड्राइव में हम फाइल्स के लिए अलग-अलग फ़ोल्डर्स (Folders) बना सकते हैं, फाइल्स को एडिट (Edit) इत्यादि भी कर सकते हैं |  गूगल ड्राइव द्वारा यूज़र्स (Users) को प्रदान की जाने वाले सेवाएं Services provide by Google drive to users फ्री स्टोरेज (Free Storage) गूगल ड्राइव अपने यूज़र्स (Users) 15 GB फ्री स्टोरेज (Free Storage) प्रदान करती है

गूगल स्लाइड्स में कार्य कैसे करे?

How to work in Google slides? गूगल स्लाइड्स (Google Slides) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का ही एक विकल्प हैं | गूगल स्लाइड्स में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने संबंधित वह सभी काम कर सकते हैं जो हम पॉवरपॉइंट में करते हैं | प्रेजेंटेशन में एनीमेशन (Animation) देना हो या स्लाइड (Slide) में ट्रांजीशन (Transition) देना, ये सभी कार्य हम गूगल स्लाइड में भी भली-भांति कर सकते हैं | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) में कार्य करने के लिए हमारा जी-मेल एकाउंट (Gmail Account) होना आवश्यक हैं | जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए पढ़े हमारा ब्लॉग “जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये” गूगल एकाउंट को ओपन करने पर हमें ऊपर दायें कोने (Upper Left Corner) में गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा  | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर गूगल एप की लिस्ट प्रदर्शित होगी | यहां हम गूगल स्लाइड्स (Google Slides) विकल्प पर क्लॉक करेंगे | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) की विंडो (Window) ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) का ऑप्शन (Option) मिलेगा |  इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी फाइल स्क्रीन पर प्

गूगल शीट्स में कार्य कैसे करे?

How to work in Google sheets? हम सब माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) से भली-भांति परिचित हैं | इसका उपयोग डेटाबेस मैनेजमेंट (Database Management) के लिए किया जाता हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल (Google) भी एक्सेल की तरह ही डेटा को व्यवस्थित रखने के लिए गूगल शीट्स (Google Sheets) की सुविधा देता हैं | गूगल शीट्स में हम वह सभी कार्य कर सकते हैं जो हम एक्सेल शीट (Excel Sheet) में कर सकते हैं | गूगल शीट्स में कार्य करने के लिए हमारा गूगल एकाउंट अर्थात जी-मेल एकाउंट होना आवश्यक हैं | इसके लिए पढ़े “ गूगल में एकाउंट कैसे बनाये ” गूगल शीट्स में कार्य करने के लिए सबसे पहले अपने जी-मेल एकाउंट को ओपन (Open) करे | यहां हमें ऊपर दायीं ओर (Upper Right Side) गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प पर क्लिक करने पर एक लिस्ट (List) प्रदर्शित होगी | यहां वह सभी एप (App) प्रदर्शित होगे जिनकी सुविधा हमें गूगल प्रदान करता हैं | यहां हमें शीट्स (Sheets) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करना हैं |  इस विकल्प पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document)का विकल्प प्रद