सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिम्प में कलर्स मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use colors menu in GIMP? कलर्स मेन्यु (Colors Menu) जिम्प (GIMP) का सातवां मेन्यु (Seventh Menu) हैं | इस मेन्यु में वह सभी विकल्प (Options) होते हैं जिनकी सहायता से हम किसी इमेज के कलर में मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं | ये विकल्प इमेज में ब्राइटनेस (Brightness), टोन (Tone), टेम्परेचर (Temperature), कलर बैलेंस (Color Balance) इत्यादि को परिवर्तित करते हैं | आइये जाने जिम्प में कलर्स मेन्यु का क्या उपयोग हैं | जिम्प (GIMP) कलर्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स कलर बैलेंस (Color Balance) इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज या एक्टिव लेयर में कलर बैलेंस (Color Balance) परिवर्तित करने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर कलर बैलेंस (Color Balance) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हंमे इमेज के कलर बैलेंस को परिवर्तित करने के विभिन्न विकल्प मिलेंगे | नीचे प्रदर्शित चित्र को देखे | कलर टेम्परेचर (Color Temperature) कलर्स मेन्यु की इस कमांड का उपयोग इमेज के कलर टेम्परेचर (Color Temperature) को सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | इस इफ़ेक्ट का फोटो

जिम्प में लेयर मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use layer menu in GIMP? जिम्प (GIMP) एक फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | इसका उपयोग फोटो की एडिटिंग में किया जाता हैं | जिम्प का छठा मेन्यु (Sixth Menu) लेयर मेन्यु (Layer Menu) हैं | यह मेन्यु हमें खुली हुई इमेज में लेयर्स (Layers) पर काम करने की सुविधा देता हैं | आइये सीखे जिम्प में किसी इमेज में लेयर्स पर कैसे कार्य करे | जिम्प (GIMP) लेयर मेन्यु की प्रमुख कमांड्स न्यू लेयर (New Layer) इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज या पिक्चर के ऊपर एक नयी लेयर क्रिएट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर  क्लिक करने पर एक डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें नयी लेयर (New Layer) क्रिएट (Create) करने से संबंधित विभिन्न विकल्प मिलेंगे | जिन्हें हम अपनी आवश्यकतानुसार सेट (Set) कर सकते हैं | नीचे प्रदर्शित चित्र में इस कमांड के प्रभाव (Effect) का उदाहरण दिया गया हैं |   न्यू फ्रॉम विज़िबल (New From Visible) लेयर मेन्यु की इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज की एक नयी लेयर क्रिएट (Create) करने के लिए किया जाता हैं |

जिम्प में इमेज मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use image menu in GIMP? इमेज मेन्यु (Image Menu) जिम्प (GIMP) का पांचवा मेन्यु (Fifth Menu) हैं | यहां हमें वह कमांड्स मिलती हैं जो किसी तरह से खुली हुई इमेज या पिक्चर को प्रभावित करती हैं | ये ना सिर्फ सम्पूर्ण इमेज को प्रभावित करती हैं वरन उसके किसी हिस्से (Area) को भी प्रभावित कर सकती हैं | आइये जिम्प में इमेज मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | जिम्प (GIMP) इमेज मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डुप्लीकेट (Duplicate) (Ctrl+D) जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं यह कमांड खुली हुई इमेज या फोटो की डुप्लीकेट (Duplicate) यानि उसकी कॉपी (Copy) बना देती  हैं | इस कमांड पर क्लिक करते ही खुली हुई इमेज की डुप्लीकेट कॉपी बन जाती हैं | हम एक ही फोटो या इमेज की एक से ज्यादा डुप्लीकेट बना सकते हैं | मोड (Mode) इमेज मेन्यु की यह कमांड हमें कलर मोड (Color Mode) बदलने की सुविधा देती हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सबमेन्यु (Sub-menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें तीन (Three) विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प निम्न हैं : आरजीबी (RGB): यह विकल्प खुली हुई इमेज को कलर के