What is OneNote and how does it work? वननोट क्या हैं? What is OneNote? वननोट (OneNote) एक डिजिटल नोटबुक हैं | हम इसमें नोट्स (Notes) सेव (Save) कर सकते हैं, ड्राइंग (Drawing) कर सकते हैं और यह काम इसमें स्वतः (Automatic) ही सेव (Save) हो जाता हैं | इसमें हम नोटबुक्स (Notebooks) के अलग-अलग सेक्शन (Section) बना सकते हैं | वननोट में हम टेक्स्ट टाइप भी कर सकते हैं अथवा किसी अन्य वेबपेज (Webpage) से जानकारी इसमें इंसर्ट भी कर सकते है | वननोट हमारी एक ऐसी नोटबुक हैं जिसमे हम कभी भी, कही भी जानकारी (Information) सेव (Save) कर सकते हैं |वननोट डेस्कटॉप एवं मोबाइल एप्लीकेशन (Application) दोनों में ही उपलब्ध हैं | वननोट माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की ही तरह काम करता है लेकिन वर्ड की तरह इसमें डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए सीमित सुविधायें होती हैं |वननोट को हम क्लॉउड सेवाओं (Cloud Services) के साथ भी जोड़ सकते हैं और इसमें सेव (Save) जानकारी को किसी अन्य के साथ भी साँझा (Share) कर सकते हैं | वननोट किसी भी डिवाइस (Device) और प्लेटफॉर्म (Platform) पर कार्य कर सकता हैं | वननोट का उपयोग कैसे करे? H
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.