सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वननोट क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं ?

What is OneNote and how does it work? वननोट क्या हैं? What is OneNote? वननोट (OneNote) एक डिजिटल नोटबुक हैं | हम इसमें नोट्स (Notes) सेव (Save) कर सकते हैं, ड्राइंग (Drawing) कर सकते हैं और यह काम इसमें स्वतः (Automatic) ही सेव (Save) हो जाता हैं | इसमें हम नोटबुक्स (Notebooks) के अलग-अलग सेक्शन (Section) बना सकते हैं | वननोट में हम टेक्स्ट टाइप भी कर सकते हैं अथवा किसी अन्य वेबपेज (Webpage) से जानकारी इसमें इंसर्ट भी कर सकते है | वननोट हमारी एक ऐसी नोटबुक हैं जिसमे हम कभी भी, कही भी जानकारी (Information) सेव (Save) कर सकते हैं |वननोट डेस्कटॉप एवं मोबाइल एप्लीकेशन (Application) दोनों में ही उपलब्ध हैं | वननोट माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की ही तरह काम करता है लेकिन वर्ड की तरह इसमें डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए सीमित सुविधायें होती हैं |वननोट को हम क्लॉउड सेवाओं (Cloud Services) के साथ भी जोड़ सकते हैं और इसमें सेव (Save) जानकारी को किसी अन्य के साथ भी साँझा (Share) कर सकते हैं | वननोट किसी भी डिवाइस (Device) और प्लेटफॉर्म (Platform) पर कार्य कर सकता हैं | वननोट का उपयोग कैसे करे? H

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का ऑनलाइन उपयोग कैसे करे ?

How to use online Microsoft PowerPoint ? पॉवरपॉइंट से हम सब अच्छी तरह वाकिफ हैं | हम इसका उपयोग प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने के लिए करते हैं | आमतौर पर इसका उपयोग हम कंप्यूटर या लैपटॉप में इसे इंस्टॉल (Install) कराने के बाद ही करते हैं | लेकिन क्या हो जब यह हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं हो और हमें पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन तुरंत ही बनाने की आवश्यकता हो | तब हम ऑनलाइन पॉवरपॉइंट का उपयोग प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना चाहिए | माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट कैसे बनाये बनाये इसके लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट क्रिएटकरना " माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के बाद हम माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान की गयी ऑनलाइन पॉवरपॉइंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | आइये सीखे की माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉग इन (Log in) करके ऑनलाइन पॉवरपॉइंट का उपयोग प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कैसे करे | ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का उपयोग करना सबसे पहले अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन (Sign in) करे और अपने अकाउंट को ओपन करे | यहाँ ऊपरी बायीं ओर (Upper Left

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ऑनलाइन कैसे उपयोग करे?

How to use Microsoft Excel online? हम सभी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से भली-भांति परिचित हैं | डेटा एंट्री का काम हो, बजट बनाना हो या स्टॉक आइटम्स की लिस्ट बनानी हो, यह सभी काम आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ही किये जाते हैं | लेकिन बहुत कम  लोग यह जानते हैं कि एक्सेल का उपयोग हम ऑनलाइन भी कर सकते हैं | लेकिन इसके लिये माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का अकाउंट होना आवश्यक हैं | इसके लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट कैसे बनाये ?" ऑनलाइन एक्सेल में बनी  फाइल्स को हम अन्य व्यक्तियों के शेयर भी कर सकते हैं और उन्हें भविष्य में इस्तेमाल के लिए वन ड्राइव (OneDrive ) में सेव (Save ) भी कर सकते हैं | आइये सीखे ऑनलाइन एक्सेल का उपयोग कैसे करे | ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग करना अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करे | अकाउंट के ओपन होने पर ऊपरी बायीं ओर (Upper Left Side ) में ऍप लांचर (App Launcher ) का विकल्प (Option ) प्रदर्शित होगा | इस विकल्प पर क्लिक करने पर उन सुविधाओं की एक लिस्ट प्रकट होगी जो माइक्रोसॉफ्ट हमें ऑनलाइन उपलब्ध कराता हैं | जैसे वन ड्राइव, वर्ड, एक्सेल, पॉवर