सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ड्रैग और ड्राप क्या हैं ?

What is Drag and Drop? कंप्यूटर में काम करते समय हम अक्सर ड्रैग (Drag) और ड्राप (Drop) शब्दों को उपयोग करते हैं |  लेकिन वास्तव में हम में से कई लोगों को इनका सही अर्थ नहीं पता होता | आइये जाने कंप्यूटर में कार्य करते वक्त प्रयुक्त होने वाले शब्द ड्रैग (Drag) और ड्राप (Drop) क्या हैं | कंप्यूटर में कार्य करते समय फाइल्स को एक जगह से दूसरी जगह लेजाने (Move) के लिए हम ड्रैग और ड्राप का उपयोग करते हैं | ड्रैग (Drag) जब हमें किसी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तब हम उस फाइल के आइकॉन (Icon) पर माउस पॉइंटर से क्लिक करके सेलेक्ट करेंगे और माउस (Mouse) के बाएं बटन (Left Button) को दबाते हुए उसे दूसरी जगह पर खीचेंगे यानि ड्रैग (Drag) करेंगे | यह प्रकिया ड्रैग कहलाती हैं | ड्राप (Drop) फाइल को मनोवांछित स्थान पर ड्रैग (Drag) करने के बाद उसे उस स्थान पर छोड़ना ड्राप (Drop) कहलाता हैं | ड्राप की प्रक्रिया में हम माउस के लेफ्ट बटन को छोड़ देते हैं | यानि पहले मनोवांछित स्थान तक फाइल या फोल्डर को लाएंगे और फिर उसे वहां ड्राप कर देंगे | फाइल या फो

माइक्रोसॉफ्ट बिंग क्या हैं?

What is Microsoft Bing? हम आमतौर पर किसी भी जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं | उसके लिए हम गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते हैं | माइक्रोसॉफ्ट भी हमें इसी तरह की एक सुविधा देता हैं जिसे हम माइक्रोसॉफ्ट बिंग (Microsoft Bing) के नाम से जानते हैं | यह भी एक सर्च इंजन हैं (Search Engine) हैं | इसका उपयोग इंटरनेट पर जानकारी सर्च करने के लिए किया जाता हैं |  माइक्रोसॉफ्ट बिंग में ऊपर बायीं ओर (Left Side) ऐप लांचर (App Launcher) का विकल्प (Option) होता हैं | यहाँ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपने यूज़र्स (Users) को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की लिस्ट होती हैं | यदि हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट हैं तब हम इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | ये सुविधाएं निम्न हैं : माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक : ई-मेल भेजने की सुविधा देता हैं | माइक्रोसॉफ्ट वर्ड : यह ऑफिस डॉक्यूमेंटेशन की सुविधा देता है | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल : यह डेटा एंट्री की सुविधा प्रदान करता हैं | माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट : यह हमें ऑनलाइन प्रेजेंटेशन बनाने की सुविधा देता हैं | माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी: इसके द्वारा हम स्क्रीन का टाइम सेट कर सकते हैं, परि

माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग कैसे करे?

How to use Microsoft To Do? माइक्रोसॉफ्ट अपने यूज़र्स को टू डू ऐप या फीचर (To Do App or Feature) की सुविधा उपलब्ध करता हैं जिसके द्वारा यूज़र्स (Users) अपने व्यक्तिगत (Personal) अथवा प्रोफेशनल (Professional) कार्यों या प्लान (Plan) को ट्रैक (Track) कर सकते हैं |यह सुविधा हमारे कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में भी उपलब्ध होती हैं इसके अतिरिक्त इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मोबाइल में डाउनलोड भी किया जा सकता हैं | वास्तव में माइक्रोसॉफ्ट टू डू एक तरह से रिमाइंडर एप्लीकेशन (Reminder Application) हैं जो यूज़र्स को उनके महत्वपूर्ण टास्क (Task) या कार्यों के लिए याद दिलाती (Remind) हैं | माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करने के लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट कैसे बनाये " माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करना माइक्रोसॉफ्ट टू डू का उपयोग करने के लिए गूगल सर्च में माइक्रोसॉफ्ट टू डू टाइप करे | स्क्रीन पर इससे सम्बंधित विकल्प प्रदर्शित होंगे | यहाँ हम

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

What is Microsoft Teams and how to use it? माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) कई संचार और मिल कर काम करने वाले माध्यमों का एकीकृत रूप हैं, इसमें कार्यालयों में होने वाली चैट (Chat), वीडियो मीटिंग (Video Meeting), फाइल संग्रह और उनका आदान-प्रदान (Storage and Share ) इत्यादि शामिल हैं | इसकी शुरुआत मार्च 2017 से हुई थी | कोरोना काल में जब अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे है और बच्चे भी स्कूल नहीं जा कर घर से ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) द्वारा पढ़ाई कर रहे हैं, यह बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा हैं | माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में हम ग्रुप चैट (Group Chat) या टीम वर्क (Team Work) कर सकते हैं | माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ऐप को हम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | इसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी डाउनलोड कर सकते हैं | माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर काम करने के लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना आवश्यक हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट कैसे क्रिएट करे " | हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट क्रिएट करने के बाद हम आसानी से इसका

भारत में ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे?

How to book online train ticket in India? भारत में हजारों या कहे लाखों लोग प्रतिदिन रेल से यात्रा करते है| रेल से यात्रा करना आरामदायक तो होता ही हैं, रेल हमें अपने गंतव्य तक शीघ्र पंहुचा देती हैं | आजकल अधिकतर लोग ट्रेन का टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुक कर देते हैं | इससे न सिर्फ समय की बचत हो जाती हैं वरन रेलवे टिकट बुकिंग की खिड़की (Window) पर भी आवश्यक भीड़ होने से भी बच जाती हैं | अपने इस लेख में हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना बताएँगे | ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करना    ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए हमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट  IRCTC Next Generation eTicketing System  पर क्लिक करे | हम चाहे तो इसका ऐप भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं |  आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन होने के बाद हमें इसमें ऊपर बायीं ओर (Left Side) में रजिस्टर का बटन दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे और आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट बनाये |  अकाउंट बनाने के लिए एक विंडो (Window) ओपन हो जाएगी | यहाँ हमसे कुछ आवश्यक जानकारियां जैसे नाम, पता, ई-मेल एड्रेस पूछा जायेगा | हमें एक यू

माइक्रोसॉफ्ट फॅमिली सेफ्टी क्या हैं?

What is Microsoft Family Safety? माइक्रोसॉफ्ट ने 2020 में फैमिली सेफ्टी ऍप लांच किया था | यह ऐप एनरॉयड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया हैं | इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री (Free) डाउनलोड किया जा सकता हैं | यह हमारे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी उपलब्ध हैं | इस ऍप को फैमिली की डिजिटल और फिजिकल सेफ्टी को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया हैं | यह ऍप फैमिली (Family) की डिजिटल आदतों को बेहतर बनाने में मदद करता हैं | माइक्रोसॉफ्ट फैमिली ऍप में निम्न फीचर्स (Features) उपलब्ध हैं: माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी के प्रमुख फीचर Important features of Microsoft Family Safety   क्रिएट अ फैमिली ग्रुप (Create a family group): परिवार के सभी सदस्यों के फ़ोन और ई-मेल आईडी से उन्हें हम ग्रुप में जोड़ सकते हैं | सेट स्कीन टाइम लिमिट (Set screen time limit): इस ऑप्शन (Option) की मदद से यूज़र्स (Users) फैमिली का स्क्रीन टाइम (Screen Time) मैनेज कर सकते हैं | विशेष रूप से पेरेंट्स (Parents) बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम मैनेज कर

स्काइप क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करे?

What is Skype and how to use it? स्काइप क्या हैं? What is Skype? स्काइप (Skype) एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो यूज़र्स (Users) को कालिंग (Calling), वीडियो कालिंग (Video Calling) तथा टेक्स्ट मैसेज (Text Message) भेजने की सुविधा प्रदान करता हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सॉफ्टवेयर हैं और इसके इनके इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं |  जब हम कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 या 11 इंस्टॉल (Install) करते हैं तब स्काइप भी स्वतः ही इंस्टॉल हो जाता हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ के पैकेज में शामिल होता हैं | इसे हम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं |  अगर हमारे कंप्यूटर में यह पहले से इंस्टॉल नहीं हैं तब हम माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बना कर भी स्काइप (Skype) का इस्तेमाल कर सकते हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में अकाउंट क्रिएट करना " हम www.skype.com पर जाकर भी इसे हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं |

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक कैलेंडर का उपयोग कैसे करे ?

How to use Microsoft Outlook Calendar? कैलेंडर के उपयोग से हम सब भली-भांति परिचित हैं | कैलेंडर का उपयोग हम सिर्फ तारीख (Date) देखने के लिए ही नहीं करते वरन किसी खास अवसर का ध्यान रखने के लिए भी कैलेंडर उपयोग किया जाता हैं | यदि हमें एक ऐसा डिजिटल कैलेंडर मिल जाए जहाँ हम तारीख देखने के साथ-साथ विशेष अवसरों व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को व्यवस्थित रूप से देख सके तब यह हमारी व्यस्त दिनचर्या को सरल बना देगा | माइक्रोसॉफ्ट कैलेंडर का उपयोग करना To use Microsoft Calendar माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने यूज़र्स को डिजिटल कैलेंडर (Digital Calendar) की सुविधा प्रदान करता हैं | इसके लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक मेंअकाउंट कैसे बनाये " माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन (Sign in) करे | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Outlook) की विंडो ओपन होगी | यहाँ ऊपरी बायीं ओर (Upper Left Side) ऍप लांचर (App Launcher) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर उन सभी सुविधाओं की लिस्ट प्रदर्शित हो