सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?

How to link PAN Card to Aadhaar Card?

भारत सरकार द्व्रारा PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया हैं | इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने के लिए भी यह जरुरी हैं | इसके आलावा 50,000 या इससे ज्यादा का Banking Transaction करने के लिए भी PAN कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हैं | पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस (Process) बहुत ही सरल हैं | पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से दो तरीके से लिंक किया जा सकता हैं |
  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट से
  • मोबाइल फ़ोन से 567678 or 56161 पर SMS भेज कर
हम आपको दोनों ही तरीके से पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करना बताएँगे |

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट से पैन कार्ड (PAN Card) को आधार कार्ड से लिंक करना
Linking PAN with Aadhaar Online ( Through the e-filing Website)

गूगल सर्च में टाइप करे Link PAN Card to Aadhar Card

स्क्रीन पर इस सर्च से सम्बंधित विकल्प प्रदर्शित होंगे | "यहाँ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(Income Tax Department)" की साइट पर लिंक करे |

 इनकम टैक्स डिपार्टमैंट की साइट (Site) ओपन हो जाएगी | इसे नीचे स्क्रॉल (Scroll) करने पर लिंक आधार (Link Aadhaar) का विकल्प प्रदर्शित होगा | इस विकल्प (Option) पर क्लिक कर दे | लिंक आधार की विंडो ओपन हो जाएगी | यहाँ निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे:


 पैन (PAN): यहाँ अपना PAN Number टाइप करे |

आधार नंबर: यहाँ अपना Aadhaar Number टाइप करे |

नेम एज़ पर आधार (Name as Per Aadhar): अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम को टाइप करे|

मोबाइल नंबर (Mobile Number): आधारकार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर टाइप करे |

नीचे प्रदर्शित दोनों शर्तों पर टिक (Tick) करे |

अब नीचे दिए गए लिंक आधार के बटन पर क्लिक करे |

मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | इसे स्क्रीन पर प्रदर्शित विकल्प पर टाइप करे |


OTP टाइप करने के बाद जब नंबर वेरिफाइड हो जायेगा तब स्क्रीन पर एक एक मैसेज प्रदर्शित होगा कि कुछ दिन बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक स्टेटस चेक करे | इसके लिए भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पर जाकर लिंक आधार के पास Know about your PAN-Aadhaar link status पर क्लिक करना होगा | लिंक आधार स्टेटस (Link Aadhar Status) की विंडो ओपन होगी |

यहाँ पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर एंटर कर व्यू लिंक आधार स्टेटस (View Link Aadhar Status) पर क्लिक करे | यहाँ पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक होने का स्टेटस प्रदर्शित हो जायेगा |

  

पैन कार्ड को SMS के द्वारा आधार कार्ड से लिंक करना
Linking PAN with Aadhaar by Sending an SMS

PAN कार्ड को आधार कार्ड से SMS के द्वारा लिंक करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण (Follow) करे:-

अपने मोबाइल से UIDPAN <12-digit Aadhaar><10-digit PAN> टाइप करे |

अब इसे 567678 अथवा 56161 पर भेजे (Send) |

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों हैं जरूरी
Importance of Linking PAN Card with Aadhaar Card

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना इसलिए आवश्यक हैं क्योकि दोनों ही किसी भी व्यक्ति की Identity के प्रमाण (Proof) हैं | सभी सरकारी योजनाओं और प्राइवेट सस्थानों में यह दोनों रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के उद्देश्य के लिए आवश्यक हैं | इसके आलावा यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड का उपयोग कर रहा हो तब भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर इस बात का पता चल जायेगा और उस व्यक्ति के पैन कार्ड्स को रद्द किया जा सकेगा |

अगर आप पैन कार्ड रखते हैं और अभी तक उसे आधार से लिंक नहीं किया हैं तो तुरंत ऊपर सिखाये गए तरीके से दोनों को लिंक करे | पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर मार्च 2022 कर दी गयी हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ? How to insert new rows, columns and sheet in an Microsoft Excel workbook? जब हम एक्सेल में डेटा टाइप करते हैं तब कभी-कभी हमें पता नहीं होता की हमारा डेटा कितना बड़ा हैं या कई बार ऐसा होता हैं की कुछ डेटा लिखने से रह जाता हैं अथवा पुराने डेटा में ही नया डेटा जोड़ना (Add) होता हैं तब हमें शीट में नयी रोज़ (New Rows), कॉलमस (Columns) या नयी सेल्स (Cells) की जरुरत पड़ जाती हैं अथवा डेटा अधिक होने पर एक या एक से अधिक नयी शीट की आवश्यकता भी होती हैं | आइये जाने की हम कैसे शीट में नयी रो, कॉलम या सेल इंसर्ट करवा सकते हैं अथवा जरुरत पड़ने पर नयी शीट भी फाइल में ले सकते हैं | एक्सेल शीट में एक नयी सेल, रो, कॉलम व शीट इंसर्ट करना सबसे पहले हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसकी किसी शीट में हमें एक (या अधिक) नयी (New) सेल (Cell), रो (Row), कॉलम (Column) व शीट (Sheet) इंसर्ट करनी हैं | अब हम रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | यहां हमें दायीं ओर

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ?

एमएस  वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ? How to insert columns in MS Word document? हमने अखबारों और मैगजीन इत्यादि में टेक्स्ट को कॉलम्स (Columns) में विभाजित हुए देखा होगा | हम वर्ड डॉक्यूमेंट में भी टेक्स्ट को इसी तरह कॉलम्स में विभाजित कर सकते हैं | आइये इसका इसका चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) इंसर्ट करना हम जिस भी टेक्स्ट को कॉलम्स में विभाजित करना चाहते हैं पहले उसे सेलेक्ट कर लेंगे |  अब हम डॉक्यूमेंट में कॉलम्स इंसर्ट करने के लिए हम पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) पर क्लिक करेंगे | यह डिजाईन टैब (Design Tab) के दायीं ओर हैं | पेज लेआउट टैब पर क्लिक करने पर उसकी सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज लेआउट टैब में बायीं ओर (Left Side) पेज सेटअप ग्रुप (Page Setup Group) में कॉलम (Columns) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम कॉलम्स कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | कॉलम ड्राप डाउन लिस्ट में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: वन (One): एक कॉलम यानि डॉक्यूमेंट यथास्थिति: में एक कॉलम में ही हो

पॉवरपॉइंट में शैक्षणिक प्रेजेंटेशन कैसे बनाये?

How to Make an Educational PowerPoint Presentation ? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रहा हैं, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र (Educational Field) में यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं | शैक्षणिक गतिविधिओं में इसका दो तरह से उपयोग हो रहा हैं: पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना शिक्षा से संबंधित ट्युटोरियल्स (Tutorials) का प्रेजेंटेशन तैयार करना अपने इस लेख में हम आपको पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना सिखायेंगे, लेकिन उससे पहले हम पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के बारे में जानकारी लेंगे | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्या हैं? What is PowerPoint Presentation? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम (Presentation Program) हैं | इसका उपयोग डेटा (Data) और जानकारी (Information) को टेक्स्ट (Text), ग्राफ़िक्स (Graphics), एनिमेशन (Animation) इत्यादि के द्वारा अन्य व्यक्तियों के समक्ष प्रदर्शित (Present) करने के लिए किया जाता हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजें