How to speed up an old computer?
कभी-कभी हमारा कंप्यूटर बहुत धीरे-धीरे स्टार्ट होता हैं या कार्य करता हैं | खासतौर पर जब कंप्यूटर पुराना हो जाता हैं तब वह स्टार्ट यानि बूट (Boot)) होने में बहुत समय लेता हैं | कंप्यूटर में कोई एप्लीकेशन या प्रोग्राम ओपन करना हो या कोई फाइल ओपन करनी हो अथवा इंटरनेट से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हो तब उसमे बहुत समय लगता हैं | जब कंप्यूटर स्लो (Slow) यानि धीरे चलता हैं तब हमें कार्य करने में न सिर्फ असुविधा होती हैं वरन हमें खीज भी पैदा होती हैं | जब कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती हैं तब वह बार-बार हैंग (Hang) होने लगता हैं |ऐसी स्थिति में हमारा कार्य करने का मन नहीं होता और हमारा मूड भी ख़राब हो जाता हैं | जब कभी पुराना कम्प्यूटर धीरे चलता हैं तब हम नया कंप्यूटर लेने की सोचते हैं लेकिन नया कंप्यूटर खरीदने से पहले हम कुछ उपाय करके इसकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं |अपने इस लेख में हम वह तरीके बताएँगे जिसका उपयोग करके हम पुराने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं |
सी-क्लीनर का उपयोग करे
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए उसकी हार्ड डिस्क (Hard Disk) की सफाई करते रहे जिस तरह गंदगी बढ़ने पर बीमारियां फ़ैल जाती हैं और बीमारियां हमें कमजोर बना देती हैं | कमजोर शरीर पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता | इसी तरह जब जब कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी अवांछित (Unwanted) फाइल्स और फ़ोल्डर्स से भर जाती हैं तब कंप्यूटर पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाता और धीरे-धीरे चलता हैं | इसलिए समय-समय पर इसकी हार्ड डिस्क की सफाई जरुरी हैं | जो फाइल्स और फ़ोल्डर्स काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट कर दे | हार्ड डिस्क की सफाई के लिए सी-क्लीनर (C Cleaner) का उपयोग करे | इसके उपयोग से हार्ड डिस्क में मौजूद अवांछित फाइल्स हट जाती हैं और डिस्क में पर्याप्त जगह भी खाली हो जाती हैं |सी-क्लीनर को हम इंटरनेट से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं | इसके लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करे : Secure, Fast and Private Browser from CCleaner
डीफ्रैग्मेंट (Defragment) का उपयोग करे
कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने के लिए डीफ्रैग्मेंट (Defragment) का उपयोग करे | यह हमारी हार्ड डिस्क को व्यवस्थित रखता हैं और हार्ड डिस्क में पड़ी सभी अस्त-व्यस्त फाइलों को व्यवस्थित कर देता हैं | इसके लिए कंप्यूटर में हार्ड डिस्क के किसी भी पार्टीशन पर जैसे Drive C, Disk Drive E, Drive F इत्यादि पर माउस के राइट बटन (Right Button) से क्लिक करे | एक शॉर्टकट मेन्यु (Shortcut Menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहाँ प्रॉपर्टीज पर क्लिक करे | एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा | यहाँ टूल पर क्लिक करे | अब हमें डीफ्रैग्मेंट (Defragment) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प पर क्लिक करके इसका उपयोग करे | कंप्यूटर के डीफ्रैग्मेंट (Defragment) की प्रक्रिया में 25 से 30 मिनिट का समय लग सकता हैं |पुराने कंप्यूटर का रैम (RAM) बदले
पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर का रैम (RAM) बदलवा कर अथवा बढ़ा कर भी हम कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं | यदि कंप्यूटर में 2 जीबी (GB) रैम (RAM) हैं तो इसे बढ़ा कर 4 जीबी किया जा सकता हैं | इससे न सिर्फ कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी वरन इसकी परफोर्मेंस भी अच्छी हो जाएगी |एक साथकई टैब नहीं खोले और स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करे
कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय हम एक साथ ही कई प्रोग्राम ओपन कर लेते हैं | इंटरनेट का उपयोग करते समय भी हम एक साथ कई टैब ओपन कर लेते हैं | इससे भी कंप्यूटर की स्पीड काम हो जाती हैं | कभी-कभी कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय बैकग्राउंड में कई प्रोग्राम अपनेआप रन (Run) होने लगते हैं | इन स्टार्टअप प्रोग्राम्स (Startup Programs) के अपनेआप रन होने से कंप्यूटर देर से स्टार्ट होता हैं अथवा हैंग (Hang) हो जाता हैं |इसलिए कभी भी कंप्यूटर पर काम करते समय एकसाथ कई टैब ओपन नहीं करे | स्टार्टअप प्रोग्राम्स को बंद करने के लिए कंप्यूटर के टास्क मैनेजर (Task Manager) में जाए और स्टार्टअप प्रोग्राम्स को डिसेबल (Disable) कर दे | इससे कंप्यूटर की स्पीड में सुधार आएगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें