सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी बिलिंग के लिए टैली का विकल्प

Alternate of Tally for small and medium business

हम सब व्यवसाय (Business) में टैली के उपयोग से परिचित हैं | टैली में व्यवसाय से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परचेज़ (Purchase), सेल्स (Sales), स्टॉक (Stock) इत्यादि सभी मैंटेन (Maintain) की जा सकती हैं | अधिकतर सभी बड़े व्यवसायी व्यवसाय में जीएसटी बिलिंग (GST Billing) के लिए टैली ERP 9 का उपयोग ही करते हैं | लेकिन छोटे व्यवसायी टैली का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए नहीं कर पाते अथवा टैली के पाइरेटेड वर्जन का उपयोग करते हैं क्योकि टैली का ओरिजल वर्ज़न महंगा होता हैं | टैली के पाइरेटेड वर्ज़न के उपयोग करने से व्यवसायी को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती जो उसे अपने व्यवसाय के लिए चाहिए | अक्सर उसे डेटा के करेप्ट (Corrupt) होने और डेटा को खोने का डर रहता हैं | लेकिन अब टैली के विभिन्न विकल्प मौजूद हैं | जिनका उपयोग छोटे व्यवसायी अपने व्यापार (Business) के लिए कर सकते हैं | ऐसा ही एक विकल्प व्यापार ऐप (Vyapar App) हैं |

अपने इस लेख में हम व्यवसाय में व्यापार ऐप का उपयोग करना सिखाएंगे |

व्यापार ऐप क्या हैं |
What is Vyapar App?

व्यापार ऐप GST Ready Accounting, Invoicing & Inventory Software है | यह Business Accounting और GST Filing को सरल बनाता हैं | इस ऐप (App) का उपयोग Invoice बनाने, इन्वेंट्री (Inventory) को ट्रैक (Track) करने, व्यावसायिक खर्च (Expenses) को मैनेज (Manage) करने, रिपोर्ट जेनरेट (Generate ) करने, जीएसटी रिटर्न फाइल (GST Return File ) करने तथा अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए किया जा सकता हैं | इस ऐप के लिए व्यवसायी को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता | यह एक महीने के निशुल्क (Free) ट्रायल (Trail) की सुविधा देता हैं | एक महीने बाद व्यवसायी इसका उपयोग जारी रखने के लिए इसे शुल्क देकर खरीद सकता हैं लेकिन ये शुल्क भी टैली की अपेक्षा बहुत कम होता हैं |

 व्यापार ऐप को कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करे ?
How to download Vyapar App in computer?

व्यापार ऐप को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए | गूगल सर्च में व्यापार ऐप (Vyapar App) टाइप करे | स्क्रीन पर इससे सम्बंधित विकल्प प्रदर्शित होंगे | हमें GST Billing Software Free Download India for Small Business (vyaparapp.in) क्लिक करना हैं | 


व्यापार ऐप की वेबसाइट ओपन हो जाएगी | यहाँ हमें डाउनलोड फॉर डेस्कटॉप पर क्लिक करना हैं | इसकासेटअप (Setup) हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा | यहाँ से हम इसे कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेंगे |


व्यापार ऐप का उपयोग करना

व्यापार ऐप में नयी कंपनी क्रिएट (Create) करने के लिए हम ऊपरी बायीं ओर (Upper Left Side) दिए गए विकल्प पर क्लिक करेंगे | कंपनी क्रिएट करने के बाद हम इसमे आवश्यक जानकारियां जोड़ (Add) सकते हैं जैसे जीएसटी नंबर, कंपनी का एड्रेस, राज्य, फ़ोन नंबर इत्यादि |


 यदि हम परचेस का इनवॉइस यानि बिल बनाना चाहते हैं तब ऊपर ऐड परचेस (Add Purchase) के विकल्पपर क्लिक करेंगे |


स्क्रीन पर परचेस बिल बनाने का विकल्प दिखाई देगा | यहाँ हम आवश्यक जानकारियां जैसे बिल नंबर, आइटम, तारीख, जीएसटी टैक्स रेट, डिस्काउंट इत्यादि सेट करेंगे | परचेस का बिल तैयार होने पर हम इसे सेव करके प्रिंट कर सकते हैं | हम चाहे तो इसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते हैं |


इसी तरह सेल्स इनवॉइस (Sales Invoice) बनाने के लिए हम ऊपर प्रदर्शित ऐड सेल (Add Sale) के विकल्प पर क्लिक करेंगे | स्क्रीन पर सेल इनवॉइस बनाने का विकल्प प्रदर्शित होगा | यहाँ कस्टमर का नाम, आइटम का नाम, आइटम की क़्वान्टिटी, जीएसटी रेट, बिल नंबर इत्यादि सेट करेंगे | इसके बाद हम बिल को सेव करके प्रिंट कर लेंगे | हम चाहे तो बिल को अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं |


 यदि हमें पेमेंट, कैश रिसिप्ट, एक्सपेंसेस, सेल या परचेस आर्डर अथवा बैंक से सम्बंधित कोई भी एंट्री करनी हो तब हम स्क्रीन के बायीं ओर (Left Side) प्रदर्शित विकल्पों पर क्लिक करेंगे | यहाँ हम स्टॉक आइटम्स की एंट्रियां भी कर सकते हैं और स्टॉक आइटम्स की ट्रैकिंग (Tracking) भी कर सकते हैं |


 छोटे व्यवसायियों के लिए व्यापार ऐप टैली का एक अच्छा और सस्ता विकल्प हैं | इसके द्वारा छोटे व्यवसायी अपने व्यवसाय में लेन-देन तथा स्टॉक का हिसाब-किताब रख सकते हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ? How to insert new rows, columns and sheet in an Microsoft Excel workbook? जब हम एक्सेल में डेटा टाइप करते हैं तब कभी-कभी हमें पता नहीं होता की हमारा डेटा कितना बड़ा हैं या कई बार ऐसा होता हैं की कुछ डेटा लिखने से रह जाता हैं अथवा पुराने डेटा में ही नया डेटा जोड़ना (Add) होता हैं तब हमें शीट में नयी रोज़ (New Rows), कॉलमस (Columns) या नयी सेल्स (Cells) की जरुरत पड़ जाती हैं अथवा डेटा अधिक होने पर एक या एक से अधिक नयी शीट की आवश्यकता भी होती हैं | आइये जाने की हम कैसे शीट में नयी रो, कॉलम या सेल इंसर्ट करवा सकते हैं अथवा जरुरत पड़ने पर नयी शीट भी फाइल में ले सकते हैं | एक्सेल शीट में एक नयी सेल, रो, कॉलम व शीट इंसर्ट करना सबसे पहले हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसकी किसी शीट में हमें एक (या अधिक) नयी (New) सेल (Cell), रो (Row), कॉलम (Column) व शीट (Sheet) इंसर्ट करनी हैं | अब हम रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | यहां हमें दायीं ओर

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ?

एमएस  वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ? How to insert columns in MS Word document? हमने अखबारों और मैगजीन इत्यादि में टेक्स्ट को कॉलम्स (Columns) में विभाजित हुए देखा होगा | हम वर्ड डॉक्यूमेंट में भी टेक्स्ट को इसी तरह कॉलम्स में विभाजित कर सकते हैं | आइये इसका इसका चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) इंसर्ट करना हम जिस भी टेक्स्ट को कॉलम्स में विभाजित करना चाहते हैं पहले उसे सेलेक्ट कर लेंगे |  अब हम डॉक्यूमेंट में कॉलम्स इंसर्ट करने के लिए हम पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) पर क्लिक करेंगे | यह डिजाईन टैब (Design Tab) के दायीं ओर हैं | पेज लेआउट टैब पर क्लिक करने पर उसकी सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज लेआउट टैब में बायीं ओर (Left Side) पेज सेटअप ग्रुप (Page Setup Group) में कॉलम (Columns) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम कॉलम्स कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | कॉलम ड्राप डाउन लिस्ट में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: वन (One): एक कॉलम यानि डॉक्यूमेंट यथास्थिति: में एक कॉलम में ही हो

पॉवरपॉइंट में शैक्षणिक प्रेजेंटेशन कैसे बनाये?

How to Make an Educational PowerPoint Presentation ? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रहा हैं, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र (Educational Field) में यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं | शैक्षणिक गतिविधिओं में इसका दो तरह से उपयोग हो रहा हैं: पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना शिक्षा से संबंधित ट्युटोरियल्स (Tutorials) का प्रेजेंटेशन तैयार करना अपने इस लेख में हम आपको पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना सिखायेंगे, लेकिन उससे पहले हम पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के बारे में जानकारी लेंगे | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्या हैं? What is PowerPoint Presentation? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम (Presentation Program) हैं | इसका उपयोग डेटा (Data) और जानकारी (Information) को टेक्स्ट (Text), ग्राफ़िक्स (Graphics), एनिमेशन (Animation) इत्यादि के द्वारा अन्य व्यक्तियों के समक्ष प्रदर्शित (Present) करने के लिए किया जाता हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजें