सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) क्या है?

ऍम एस वर्ड (MS Word) मुख्यत: डोक्युमेंटेशन (Documentation) के काम आता हैं | एक डॉक्यूमेंट (Document) अधिक से अधिक प्रभावशाली कैसे बने, यह कई लोगों का सवाल होता हैं |

किसी भी ऑफिस डॉक्यूमेंट को प्रभावशाली बनाने के लिए हमें एम एस वर्ड के निम्नलिखित ऑप्शंस (Options) के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

1. नयी (New) फाइल बनाना |
2. एम एस वर्ड (MS Word) में टेम्पलेट्स का प्रयोग |
3. डॉक्यूमेंट (Document) की फोर्मेटिंग करना |
    3.1. फॉण्ट स्टाइल (Font Style) |
    3.2. फॉण्ट साइज़ (Font Size) |
    3.3. बोल्ड, इटैलिक व् अंडरलाइन (Bold, Italic and Underline) |
    3.4. चेंज केस (Change Case) का सही उपयोग |
    3.5. टेक्स्ट कलर (Text Color) व टेक्स्ट हाइलाइटर |
    3.6. डॉक्यूमेंट में फॉर्मेट पेंटर (Format Painter) का प्रयोग |
4. डॉक्यूमेंट की एडिटिंग (Editing) |
    4.1. टेक्स्ट को एक जगह से दूसरी जगह मूव (Move) करना |
    4.2. टेक्स्ट या ग्राफ़िक को कॉपी (Copy) व पेस्ट (paste) करना | 
5. फाइंड एंड रिप्लेस कमांड (Find & Replace Command) |
6. डॉक्यूमेंट में हेडिंग (Headings) सेट करना |
7. टेबल (Table) की एडिटिंग और फोर्मेटिंग करना |
    7.1. टेबल में रो और कॉलम इन्सर्ट करना |
    7.2. टेबल में रो और कॉलम डिलीट करना | 
    7.3. मर्ज (Merge) और स्प्लिट (Split) टेबल | 
8. चार्ट (Chart) बनाना और चार्ट की फोर्मटिंग करना | 
9. ग्राफ़िक (Graphic) का प्रयोग डॉक्यूमेंट में करना |
10. डॉक्यूमेंट में शेप्स (Shapes) का प्रयोग |
11. स्मार्ट आर्ट (Smart Art) का प्रयोग |
12. डॉक्यूमेंट में पेज बॉर्डर (Page Border) डालना |
13. किसी विशेष पैराग्राफ के चारो ओर बॉर्डर |
14. डॉक्यूमेंट में वाटर मार्क (Water Mark) की आवश्यकता और उपयोग |
15. डॉक्यूमेंट में हेडर और फुटर (Header and Footer) का उचित प्रयोग |
16. डॉक्यूमेंट में पेज लेआउट (Page Layout) सेट करना |
    16.1. मार्जिन (Margin) सेटिंग |
    16.2. इंडेंट (Indent) सेटिंग |
    16.3. पेज साइज़ सेट करना |
    16.4. पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation) |
17. डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) सेट करना |
18. किसी भी डॉक्यूमेंट में पेज नंबर इन्सर्ट करना |
19. टेक्स्ट (Text) में लाइन नंबर (Line Number) का प्रयोग |
20. डॉक्यूमेंट में कमेंट (Comments) इन्सर्ट करना |
21. ड्राप कैप (Drop Cap) का प्रयोग करना |
22. सिम्बल्स (Symbols) का सही प्रयोग |
23. डॉक्यूमेंट में स्पेल्लिंग और ग्रामर (Spelling and Grammar) चेक करना |
24. थिसॉरस (Thesaurus) से उपयुक्त शब्द का चयन करना |
25. एक समय में दो से अधिक विंडोज (Windows) में काम करना |
26. फाइल को पासवर्ड (Password) से प्रोटेक्ट (Protect) करना |
27. डॉक्यूमेंट को ज़ूम (Zoom) करके देखना |




"दी एकोनाइट डिजिटल" पर इन सब के बारे में हम आने वाले लेखों में जानेंगे | 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कबुक में नयी रो, कॉलम व शीट कैसे इंसर्ट कराये ? How to insert new rows, columns and sheet in an Microsoft Excel workbook? जब हम एक्सेल में डेटा टाइप करते हैं तब कभी-कभी हमें पता नहीं होता की हमारा डेटा कितना बड़ा हैं या कई बार ऐसा होता हैं की कुछ डेटा लिखने से रह जाता हैं अथवा पुराने डेटा में ही नया डेटा जोड़ना (Add) होता हैं तब हमें शीट में नयी रोज़ (New Rows), कॉलमस (Columns) या नयी सेल्स (Cells) की जरुरत पड़ जाती हैं अथवा डेटा अधिक होने पर एक या एक से अधिक नयी शीट की आवश्यकता भी होती हैं | आइये जाने की हम कैसे शीट में नयी रो, कॉलम या सेल इंसर्ट करवा सकते हैं अथवा जरुरत पड़ने पर नयी शीट भी फाइल में ले सकते हैं | एक्सेल शीट में एक नयी सेल, रो, कॉलम व शीट इंसर्ट करना सबसे पहले हम उस फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसकी किसी शीट में हमें एक (या अधिक) नयी (New) सेल (Cell), रो (Row), कॉलम (Column) व शीट (Sheet) इंसर्ट करनी हैं | अब हम रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब से संबंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | यहां हमें दायीं ओर

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ?

एमएस  वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) कैसे इंसर्ट करे ? How to insert columns in MS Word document? हमने अखबारों और मैगजीन इत्यादि में टेक्स्ट को कॉलम्स (Columns) में विभाजित हुए देखा होगा | हम वर्ड डॉक्यूमेंट में भी टेक्स्ट को इसी तरह कॉलम्स में विभाजित कर सकते हैं | आइये इसका इसका चरणबद्ध तरीका सीखे | डॉक्यूमेंट में कॉलम्स (Columns) इंसर्ट करना हम जिस भी टेक्स्ट को कॉलम्स में विभाजित करना चाहते हैं पहले उसे सेलेक्ट कर लेंगे |  अब हम डॉक्यूमेंट में कॉलम्स इंसर्ट करने के लिए हम पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab) पर क्लिक करेंगे | यह डिजाईन टैब (Design Tab) के दायीं ओर हैं | पेज लेआउट टैब पर क्लिक करने पर उसकी सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | पेज लेआउट टैब में बायीं ओर (Left Side) पेज सेटअप ग्रुप (Page Setup Group) में कॉलम (Columns) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम कॉलम्स कमांड पर क्लिक करेंगे तो एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रकट होगी | कॉलम ड्राप डाउन लिस्ट में हमें निम्न विकल्प मिलेंगे: वन (One): एक कॉलम यानि डॉक्यूमेंट यथास्थिति: में एक कॉलम में ही हो

पॉवरपॉइंट में शैक्षणिक प्रेजेंटेशन कैसे बनाये?

How to Make an Educational PowerPoint Presentation ? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint) का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रहा हैं, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र (Educational Field) में यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं | शैक्षणिक गतिविधिओं में इसका दो तरह से उपयोग हो रहा हैं: पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना शिक्षा से संबंधित ट्युटोरियल्स (Tutorials) का प्रेजेंटेशन तैयार करना अपने इस लेख में हम आपको पाठ्य पुस्तकों के पाठ (Chapter) का प्रेजेंटेशन (Presentation) तैयार करना सिखायेंगे, लेकिन उससे पहले हम पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के बारे में जानकारी लेंगे | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्या हैं? What is PowerPoint Presentation? माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम (Presentation Program) हैं | इसका उपयोग डेटा (Data) और जानकारी (Information) को टेक्स्ट (Text), ग्राफ़िक्स (Graphics), एनिमेशन (Animation) इत्यादि के द्वारा अन्य व्यक्तियों के समक्ष प्रदर्शित (Present) करने के लिए किया जाता हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजें