Tally ERP
Introduction
व्यवसाय (Business) में लाभ (Profit)-हानि (Loss) का लेखाजोखा रखने, रकम का लेन-देन का हिसाब रखने अथवा वस्तुओं (Goods) का स्टॉक (Stock) का लेखाजोखा रखने के लिए एकाउंटिंग (Accounting) की आवश्यकता पड़ती हैं | पुराने समय में एकाउंटिंग का सारा काम व्यक्तियों द्वारा लिखित रूप से किया जाता था लेकिन समय के बदलने के साथ एकाउंटिंग का सारा कार्य कंप्यूटर पर किया जाने लगा हैं | एकाउंटिंग कार्य को सरल और सुगम बनाने के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयरस (Software) का प्रयोग किया जाता हैं इनमे सबसे प्रचिलित सॉफ्टवेयर टैली का ERP 9 वर्जन (Version) हैं | इसका प्रयोग छोटे से बड़े सभी व्यवसायों में किया जा रहा हैं |आमतौर पर यह माना जाता हैं की टैली पर कार्य करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता होती हैं लेकिन ऐसा नहीं | एक साधारण व्यक्ति भी टैली सीख कर उस पर सरलता से कार्य कर सकता हैं | आगे दिए लेखों में हम सिखायेंगे कि टैली ERP में सरलता से कैसे लेज़र, वाउचर और स्टॉक की एंट्रियां की जाती हैं |
- एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: पार्ट 1
- एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: पार्ट 2
- एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: पार्ट 3
- विभिन्न प्रकार के वाउचर्स की जानकारी
- अभ्यास के लिए टैली कैसे इंस्टाल करे
- टैली स्क्रीन के प्रमुख फीचर्स: गेटवे ऑफ़ टैली
- टैली में नयी कंपनी क्रिएट करना
- लिस्ट ऑफ़ लेज़र: लेज़र के लिए निर्धारित ग्रुप
- टैली में ग्रुप बनाना
- GST रेट लिस्ट
- टैली में परचेज़ लेज़र क्रिएट करना
- टैली में सेल्स लेज़र क्रिएट करना
- टैली में डायरेक्ट एक्सपेंसेस लेज़र क्रिएट करना
- टैली में इनडाइरेक्ट एक्सपेंसेस लेज़र क्रिएट करना
- टैली में बैंक लेज़र क्रिएट करना
- टैली में GST व सर्विस टैक्स की लेज़र क्रिएट करना
- स्टॉक के लिए ग्रुप क्रिएशन
- स्टॉक के लिए मेज़रमेंट यूनिट व स्टॉक आइटम क्रिएट करना
- टैली में एकाउंटिंग एवं इनवेट्री फीचर सेट करना
- टैली में वाउचर टाइप फीचर का उपयोग
- स्टॉक के लिए परचेज वाउचर बनाना
- स्टॉक आइटम के लिए सेल वाउचर बनाना
- पेमेंट व रिसिप्ट वाउचर क्रिएशन
- बैंकिंग वाउचर क्रिएट करना
- टैली में प्रॉफिट एंड लॉस चेक करना
- बैलेंसशीट का विश्लेषण करना
- ट्रायल बैलेंस चेक करना
- टैली में स्टॉक चेक करना
- टैली में डेबिट एवं क्रेडिट नोट बनाना
- कैश एवं फण्ड फ्लो चेक करना
- टैली में प्रिंटिंग फीचर का प्रयोग
- टैली के अन्य मत्वपूर्ण फीचर
आगे आने वाले लेखो में हम टैली ERP से संबंधित सभी मुख्य फीचर्स और इसमें किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताएँगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें