Microsoft Outlook
जिस प्रकार गूगल हमें ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनाने, डेटा एंट्री के लिए गूगल शीट, सर्च करने के लिए सर्च इंजन इत्यादि सुविधाए उपलब्ध कराता हैं ठीक उसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक भी हमें ऑनलाइन डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, डेटा एंट्री के लिए एक्सेल शीट, सर्च के लिए सर्च इंजन, फाइलों को ऑनलाइन सुरक्षित व स्टोर करने के लिए वन ड्राइव इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध कराता हैं | यह फैमिली सेफ्टी जैसा महत्वपूर्ण फीचर भी उपलब्ध कराता हैं जिसकी सहायता से बच्चों पर नजर रखी जा सकती हैं कि वह इन्टरनेट पर क्या देख रहे हैं |अपने आने वाले लेखों में हम माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के निम्न फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे |
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल (E-mail) आई डी (ID) क्रिएट करना
- आउटलुक में मैसेज भेजना एवं फाइल अटेच करना
- माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव (One Drive)
- ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Word)
- ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Excel)
- ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (PowerPoint)
- वननोट (OneNote)
- कैलेंडर (Calendar)
- स्काइप (Skype)
- फैमिली सेफ्टी (Family Safety)
- माइक्रोसॉफ्ट टीम (Microsoft Team)
- टू डू (To Do)
- बिंग (Bing)
उपरोक्त सभी माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के प्रमुख फीचर है | इनके बारे में हम विस्तार से सीखेंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें