Open source software: LibreOffice Writer
लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) एक निशुल्क ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का विकल्प हैं | वर्ड में किये जा सकने वाले सभी कार्य हम लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) में कर सकते हैं, जैसे डॉक्यूमेंट टाइपिंग (Document Typing), टेक्स्ट की फोर्मेटिंग और एडिटिंग (Text Formatting and Editing), टेबल, चार्ट, पिक्चर और शेप्स इंसर्ट करना और इनकी फोर्मेटिंग करना इत्यादि | लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन की मेन्यु बार (Menu Bar) पर हेल्प मेन्यु (Help Menu) सहित ग्यारह (Eleven) मेन्यु होते हैं | जहाँ विभिन्न कमांड्स होती हैं |
अपने निम्न लेखों में हम लिब्रेऑफिस राइटर के प्रत्येक मेन्यु और उनमे स्थित कमांड्स बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे |
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) स्क्रीन: एक परिचय
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): फाइल (File) मेन्यु
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): एडिट (Edit) मेन्यु (भाग 1)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): एडिट (Edit) मेन्यु (भाग 2)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): व्यू (View) मेन्यु (भाग 1)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): व्यू (View) मेन्यु (भाग 2)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): इंसर्ट (Insert) मेन्यु (भाग 1)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): इंसर्ट (Insert) मेन्यु (भाग 2)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): इंसर्ट (Insert) मेन्यु(भाग 3)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): फोर्मेट (Format) मेन्यु (भाग 1)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): फोर्मेट (Format) मेन्यु (भाग 2)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): फोर्मेट (Format) मेन्यु (भाग 3)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): स्टाइल (Style) मेन्यु
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): टेबल (Table) मेन्यु
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): फॉर्म (Form) मेन्यु
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): टूल्स (Tools) मेन्यु (भाग 1)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): टूल्स (Tools) मेन्यु (भाग 2)
- लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer): विंडो (Window) मेन्यु और हेल्प (Help) मेन्यु
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें