माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट क्या हैं ?What is Microsoft PowerPoint?
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में हम प्रेजेंटेशन (प्रस्तुति) बनाने का कार्य करते हैं | एक अच्छा प्रेजेंटेशन वही हैं जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ उस उद्देश्य को भी पूरा करे जिसके लिए उसे बनाया गया हैं | सरल व स्पष्ट शब्दों में देखने वालों तक अपनी बात पहुचाना ही किसी भी प्रेजेंटेशन का मूल उद्देश्य हैं |
यहां हम आपको बताएँगे की एक अच्छे और पावरफुल पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के लिए हमें पॉवरपॉइंट के निम्नलिखित ऑप्शनस (options) और कमांड्स (commands) की जानकारी होना आवश्यक हैं :
- पॉवरपॉइंट: एक परिचय
- पॉवरपॉइंट में नयी फाइल खोलना और स्लाइड इंसर्ट करना
- प्रेजेंटेशन में स्लाइड का लेआउट चेंज (change) करना
- टेक्स्ट या ग्राफ़िक को कट (cut), कॉपी (copy) या पेस्ट (paste) करना
- स्लाइड के बैकग्राउंड (background) में थीम (theme) इंसर्ट करना
- स्लाइड में पिक्चर (picture) या कलरफुल (colorful) बैकग्राउंड लेना
- प्रेजेंटेशन में टेक्स्ट (text) की फोर्मेटिंग (formatting) करना
- प्रेजेंटेशन में पैराग्राफ (paragraph) की फोर्मेटिंग
- स्लाइड में प्रदर्शित किसी शेप (shape) की फोर्मेटिंग
- प्रेजेंटेशन में टेबल (table) इंसर्ट करना
- स्लाइड्स (slides) में पिक्चर लेना और उसकी फोर्मेटिंग करना
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में स्मार्टआर्ट (smart art) का प्रयोग करना
- स्लाइड में चार्ट (chart) इंसर्ट करना और उसकी फोर्मेटिंग
- ब्लेंक (blank) स्लाइड में टेक्स्टबॉक्स (text box) इंसर्ट करना
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में हैडर व फुटर (header and footer) का प्रयोग
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में वर्डआर्ट (word art) का प्रयोग
- प्रेजेंटेशन में सिंबल (symbol) इंसर्ट करना
- स्लाइड में वीडियो (video) क्लिप इंसर्ट कराना
- प्रत्येक स्लाइड में ट्रांजीशन (transition) लेना
- टेक्स्ट और ग्राफ़िक में एनीमेशन (animation) देना
- स्लाइड शो (slide show) का टाइम (time) सेट (set) करना
- तैयार प्रेजेंटेशन में स्पेलिंग एंड ग्रामर (spelling and grammar) चेकिंग
- प्रेजेंटेशन को अलग-अलग व्यूज (views) में देखना
- प्रत्येक स्लाइड से सम्बंधित नोट्स (notes) लिखना
- प्रेजेंटेशन में बनायीं गयी स्लाइड्स का कलर (Color) बदलना
- पॉवरपॉइंट में पिक्चर बैकग्राउंड हटाना
एक अच्छा, सरल, स्पष्ट व देखने वालों को आकर्षित करने वाला प्रेजेंटेशन बनाने के लिए यह सब आप हमारे पॉवरपॉइंट के सेक्शन में आने वाले लेखों से जानेंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें