GIMP
हम सब फोटो एडिटिंग (Photo Editing) सॉफ्टवेयर फोटोशॉप (Photoshop) से भली-भांति परिचित हैं | लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं की जिम्प (GIMP) भी एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर की तरह ही फोटो एडिटिंग (Photo Editing) की सुविधा देता हैं | यह एक ओपन सौर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) है जो यूज़र्स (Users) के लिए निशुल्क (Free) हैं | इसमें हम फोटो एडिटिंग से संबंधित वह सभी कार्य कर सकते हैं जो हम फोटोशॉप में करते हैं |अपने निम्न लेखों में हम जिम्प (GIMP) के बारे में विस्तार से पढेंगे |
जिम्प: एक परिचय
जिम्प और फोटोशॉप में अंतर
जिम्प टूल्स (GIMP Tools)
जिम्प (GIMP): फाइल मेन्यु (File Menu)
जिम्प (GIMP): एडिट मेन्यु (Edit Menu)
जिम्प (GIMP): सेलेक्ट मेन्यु (Select Menu)
जिम्प (GIMP): व्यू मेन्यु (View Menu)
जिम्प (GIMP): इमेज मेन्यु (Image Menu)
जिम्प (GIMP): लेयर मेन्यु (Layer Menu)
जिम्प (GIMP): कलर्स मेन्यु (Colors Menu)
जिम्प (GIMP): टूल्स मेन्यु (Tools Menu)
जिम्प (GIMP): फिल्टर्स मेन्यु (Filters Menu)
जिम्प (GIMP): विंडोज मेन्यु (Windows Menu), हेल्प मेन्यु (Help Menu)
आइये सीखे जिम्प (GIMP) की सहायता से फोटो की एडिटिंग कैसे करे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें