माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) एमएस ऑफिस सूट (MS Office Suit) का ही एक भाग हैं | माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने इसे विंडोज (Windows), मैकबुक (Macbook), आई ओ एस (IOS) व एंड्राइड (Android) सिस्टम्स (Systems) के लिए बनाया हैं |एमएस एक्सेल का प्रयोग आमतौर पर डेटा के विश्लेषण (Analysis) के लिए किया जाता हैं | इसमें चार्ट (Chart) के द्वारा डेटा विश्लेषण की सुविधा सरल व सुस्पष्ट होती हैं | गणितीय गणनाएँ करना आसान होता हैं | एक्सेल में कार्य करने के लिए हमें इसके निम्न विकल्पों (Options) की जानकारी होना आवश्यक हैं:
- एमएस एक्सेल: एक परिचय
- एमएस एक्सेल में नई फाइल बनाना और सेव (Save) करना
- एमेक्स एक्सेल फाइल में टेक्स्ट की फोर्मटिंग करना
- एक्सेल फाइल में डेटा (Data) को कट (Cut), कॉपी (Copy). पेस्ट (Paste) कराना
- एक्सेल फाइल में एलाइनमेंट (Alignment) ग्रुप (Group) का प्रयोग
- एक्सेल फाइल में टेक्स्ट में कंडीशनल फोर्मेटिंग (Conditional Formatting) करना
- एक्सेल शीट में नयी रो,कॉलम, सेल व नयी शीट इंसर्ट करना
- एक्सेल शीट में रो, कॉलम, सेल, व शीट को डिलीट करे
- एक्सेल में रो, कॉलम, सेल की फोर्मेटिंग करना
- एक्सेल में ऑटोसम कमांड द्वारा फोर्मुलों का प्रयोग
- एक्सेल में फिल कमांड का प्रयोग करना
- फाइंड, रिप्लेस, और गो टू कमांड
- एक्सेल फाइल में पाईवट टेबल व चार्ट बनाना
- एक्सेल शीट में ऑटोमेटिक टेबल क्रिएशन
- एक्सेल शीट में पिक्चर या ग्राफ़िक का प्रयोग
- एक्सेल शीट में शेप्स का प्रयोग करना
- शीट में स्मार्टआर्ट का प्रयोग
- एक्सेल में डेटा के आधार पर चार्ट क्रिएशन
- स्लाइसर कमांड का प्रयोग
- एक्सेल में हाइपरलिंक का प्रयोग करना
- शीट में टेक्स्ट बॉक्स इंसर्ट करना
- शीट में हैडर एंड फुटर लेना
- एक्सेल में पेज लेआउट सेट करना
- मार्जिन
- ओरिएंटेशन
- साइज़
- एक्सेल में फाइल प्रिंट
- एक्सेल शीट में फोर्मुलों का प्रयोग
- एक्सेल शीट में सेल रेंज का नाम डिफाइन करना
- फार्मूला एडिटिंग ग्रुप का प्रयोग
- एक्सेल शीट में डेटा की सोर्टिंग
- टेक्स्ट टू कॉलम कमांड और फ़्लैश फिल कमांड का प्रयोग करना
- डेटा वेलिडेशन
- एक्सेल शीट में सेल की ग्रुपिंग
- सबटोटल कमांड का प्रयोग करना
- एक्सेल शीट में स्पेलिंग चेक
- शीट में कमेंट इंसर्ट करना
- प्रोटेक्ट शीट व प्रोटेक्ट वर्क बुक कमांड्स
- वर्कशीट को अलग-अलग व्यू में देखना
- ज़ूम कमांड का प्रयोग
- एक ही समय में एक से अधिक वर्कबुक में काम करना
- एक्सेल में फ्रीज़ कमांड का उपयोग
- एक्सेल की सरल लेकिन उपयोगी कमांड्स
- एक्सेल में मैक्रोज़ का उपयोग
आगे आने वाले लेखों में हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के निम्न विकल्पों के बारे में विस्तार से सीखेंगे और इनका अभ्यास करेंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें