How to download Tally ERP 9 (latest version)? टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग अकॉउंटिंग एवं व्यावसायिक कार्यों में बिल बनाने, आर्थिक लेन-देन व स्टॉक का हिसाब रखने , इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता हैं| टैली ERP 9 को हम टैली वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि हम अपने व्यवसायिक कार्यों के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं तो इसका लाइसेंस लेने के लिए हमें भुगतान करना होता हैं | लेकिन टैली हमें अभ्यास के लिए एजुकेशन वर्ज़न भी उपलब्ध कराता हैं जो बिलकुल फ्री हैं | इसमें वह सभी फीचर्स होते हैं जो टैली के वास्तविक वर्ज़न में होते हैं लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। आइये सीखे की अभ्यास के लिए टैली ERP 9 के नए वर्ज़न (Version) को टैली की वेबसाइट से चरणबद्ध तरीके से कैसे डाउनलोड किया जाये | टैली के एजुकेशनल वर्ज़न को डाउनलोड करना सबसे पहले गूगल सर्च इंजन (या अन्य सर्च इंजन) में टैली ERP 9 टाइप करे ताकि आप उसे सर्च कर सके | नीचे दिए गए चित्र को देखे | यहाँ हमें टैली ERP 9 सर्च करने पर उससे सम्बंधित एक लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी | इस लिस्ट में टैली ERP 9 फ्री
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.