सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अनग्रुप (ungroup) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ग्रुप और अनग्रुप कमांड्स का प्रयोग कैसे करे ?

How to use Group and Ungroup commands in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ग्रुप (Group) और अनग्रुप (Ungroup) कमांड्स प्रयोग तब किया जाता हैं जब हमारा डेटा बहुत बड़ा यानि ज्यादा हो | तब काम करने में होने वाली परेशानी से बचने के लिए हम एक जैसे डेटा जैसे: किसी विशेष फील्ड (Field), समय (Time) या स्थान से संबंधित डेटा (Data) का ग्रुप बना देते हैं | इससे हमें कार्य करने में सरलता होती हैं और हम एकसाथ स्क्रीन पर बहुत सारा डेटा देख सकते हैं | आवश्यकता पड़ने पर इन ग्रुप्स (Groups) को ओपन (Open) किया जा सकता हैं और अनग्रुप (Ungroup) भी किया जा सकता हैं |  आइये एक्सेल में डेटा की ग्रुपिंग करना सीखे | एक्सेल में डेटा का ग्रुप बनाना सबसे पहले एक्सेल फाइल (Excel File) में उस शीट (Sheet) को ओपन करेंगे जिसमे हम डेटा का ग्रुप (Group) बनाना चाहते हैं | अब उस डेटा को सेलेक्ट करे जिसका हमें ग्रुप बनाना हैं | यह डेटा रोज़ (Rows) व कॉलम्स (Columns) में होगा | रिबन (Ribbon) पर स्थित डेटा टैब (Data Tab) पर क्लिक करेंगे | इस टैब से संबधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी |