सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इंसर्ट मेन्यु (insert menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Impress insert menu? इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) लिब्रेऑफिस  इम्प्रेस (LibreOffice Impress) का चौथा (Fourth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | यहां हमें इमेज (Image), वीडियो (Vedio), कमेंट्स (Comments) इत्यादि कमांड दिखाई देंगी | इन कमांड्स के द्वारा हम प्रेजेंटेशन में इमेज (Image), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), इत्यादि इंसर्ट (Insert कर सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स इमेज (Image) इस कमांड का उपयोग प्रेजेंटेशन में इमेज इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर इंसर्ट इमेज (Insert Image) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होता हैं | यहाँ से हम उस इमेज को सेलेक्ट करेंगे जिसे हम प्रेजेंटेशन में इंसर्ट करना चाहते हैं और ओपन पुश बटन (Open Push Button) पर क्लिक करेंगे | इमेज स्लाइड में इंसर्ट हो जाएगी | ऑडियो ओर वीडियो (Audio or Video) यदि हम प्रेजेंटेशन में

लिब्रेऑफिस कैल्क में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Calc insert menu? लिब्रेऑफिस कैल्क का चौथा (Fourth) मेन्यु (Menu) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | इस मेन्यु का उपयोग डॉक्यूमेंट में इमेज (Image), चार्ट (Chart), शेप्स (Shapes) इत्यादि इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | आइये इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स के बारे में विस्तार से सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) नेम्ड रेंज (Named Range) डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट किये गए सेल रेंज (Cell Range) का नाम सेट (Set) करने के लिए नेम्ड रेंज (Named Range) कमांड का उपयोग किया जाता हैं | जिस सेल रेंज (Cell Range) का नाम हमने सेट किया हैं वह नेम बॉक्स (Name Box) में प्रदर्शित होता हैं | टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) डॉक्यूमेंट में एक ऐसा बॉक्स होता हैं जिसमे हम टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं | इस बॉक्स में हम कलर (Color) भी भर (Fill) सकते हैं और इसके बॉर्डर्स (Borders) की फ़ॉर्मेटिंग (Formatting) भी कर सकते हैं | कमेंट (Comment) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में कमेंट

लिब्रेऑफिस कैल्क में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे?

How to use LibreOffice Calc insert menu? लिब्रेऑफिस कैल्क का चौथा (Fourth) मेन्यु (Menu) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | इस मेन्यु का उपयोग डॉक्यूमेंट में इमेज (Image), चार्ट (Chart), शेप्स (Shapes) इत्यादि इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | आइये इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स के बारे में विस्तार से सीखे | लिब्रेऑफिस कैल्क इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) इमेज (Image) इंसर्ट मेन्यु की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में इमेज (Image) अर्थात पिक्चर (Picture) इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर इंसर्ट इमेज डायलॉग बॉक्स (Insert Image Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट होगा | हम जिस पिक्चर या ग्राफ़िक (Graphic) को डॉक्यूमेंट में इंसर्ट कराना चाहते हैं उस पर क्लिक कर उसे सेलेक्ट करेंगे और ओपन पुश बटन (Open Push Button) पर क्लिक करेंगे | वह पिक्चर अथवा ग्राफ़िक हमारे डॉक्यूमेंट में इंसर्ट (Insert) हो जायेगा |  चार्ट (Chart) चार्ट (Chart) कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में सेलेक्ट किये गए डेटा के आधार पर चार्ट (Chart) बन

लिब्रेऑफिस राइटर में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer insert menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) विंडो स्क्रीन का चौथा (Fourth) मेन्यु इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic), चार्ट (Chart), टेबल (Table), फुटनोट/एंडनोट (Footnote/Endnote), कमेंट (Comment) एवं शेप्स (Shapes) इत्यादि हम यहां से इंसर्ट (Insert) करते हैं | आइये सीखे कि इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग कैसे करे | इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स (भाग 3) हाइपरलिंक (Hyperlink) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की इस कमांड का उपयोग खुले हुए डॉक्यूमेंट में लिंक इंसर्ट (Insert) करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स (Hyperlink Dialog Box) स्क्रीन पर प्रकट हो जायेगा | इस डायलॉग बॉक्स में बायीं ओर (Left Side) विभिन्न ऑप्शंस (Options) दिखाई देंगे, जैसे इंटरनेट (Internet), मेल (Mail), डॉक्यूमेंट (Document) इत्यादि | हम किसी वेबसाइट (Website), ई-मेल (E-mail) अथवा पहले से सेव (Save) डॉक्यूमेंट का लिंक सेलेक्ट कर ओके (OK) पुश बटन (Push Button) पर क्लिक कर देंगे | व

लिब्रेऑफिस राइटर में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer insert menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) विंडो स्क्रीन का चौथा (Fourth) मेन्यु इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic), चार्ट (Chart), टेबल (Table) एवं शेप्स (Shapes) इत्यादि हम यहां से इंसर्ट (Insert) करते हैं | आइये सीखे कि इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग कैसे करे | इंसर्ट  मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स (भाग 2) शेप्स (Shapes) इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) की इस कमांड का उपयोग डॉक्यूमेंट में विभिन्न  प्रकार की शेप्स (Shapes) इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) ओपन हो जाता हैं | यहां शेप्स से संबंधित विभिन्न विकल्प प्रदर्शित होते हैं जैसे लाइन (Line), बेसिक शेप्स (Basic Shapes), ब्लाक एरो (Block Arrow), स्टार्स एंड बैनर (Stars and Banners) इत्यादी | हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी शेप का चयन कर सकते हैं | जब हम डॉक्यूमेंट में शेप को इंसर्ट करते हैं तो स्क्रीन पर ड्रा (Draw) के विकल्प भी प्रदर्शित होते हैं, यहां से हम शेप्स की फोर्मेटिंग इत्यादि कर सकत

लिब्रेऑफिस राइटर में इंसर्ट मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use LibreOffice Writer insert menu? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) विंडो स्क्रीन का चौथा (Fourth) मेन्यु इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic), चार्ट (Chart), टेबल (Table) एवं शेप्स (Shapes) इत्यादि हम यहां से इंसर्ट (Insert) करते हैं | आइये सीखे कि इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स का उपयोग कैसे करे | इंसर्ट  मेन्यु (Insert Menu) की प्रमुख कमांड्स (भाग 1) पेज ब्रेक (Page Break) इस कमांड का प्रयोग डॉक्यूमेंट (Document) में एक नया पेज इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | जब हम इंसर्ट मेन्यु की पेज ब्रेक (Page Break) कमांड पर क्लिक करते हैं तो स्वत: ही डॉक्यूमेंट में एक खाली पेज (Blank Page) जुड़ जाता हैं | यदि कर्सर डॉक्यूमेंट के टाइप किये हुये टेक्स्ट में हैं तो पेज ब्रेक (Page Break) करने पर कर्सर के स्थान से टेक्स्ट दूसरे पेज में स्वत: ही पहुच जायेगा |  मोर ब्रेक (More Break)  पेज ब्रेक के अतिरिक्त हमें लिब्रेऑफिस राइटर में ब्रेक (Break) के अन्य विकल्प (Options) भी उपलब्ध होते हैं | जब हम मोर ब्रेक (More Break) कमांड पर क्लिक करत