How to use LibreOffice Impress insert menu? इंसर्ट मेन्यु (Insert Menu) लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) का चौथा (Fourth) मेन्यु हैं | इस मेन्यु पर क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी | यहां हमें इमेज (Image), वीडियो (Vedio), कमेंट्स (Comments) इत्यादि कमांड दिखाई देंगी | इन कमांड्स के द्वारा हम प्रेजेंटेशन में इमेज (Image), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), इत्यादि इंसर्ट (Insert कर सकते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंसर्ट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स इमेज (Image) इस कमांड का उपयोग प्रेजेंटेशन में इमेज इंसर्ट करने के लिए किया जाता हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर इंसर्ट इमेज (Insert Image) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होता हैं | यहाँ से हम उस इमेज को सेलेक्ट करेंगे जिसे हम प्रेजेंटेशन में इंसर्ट करना चाहते हैं और ओपन पुश बटन (Open Push Button) पर क्लिक करेंगे | इमेज स्लाइड में इंसर्ट हो जाएगी | ऑडियो ओर वीडियो (Audio or Video) यदि हम प्रेजेंटेशन में
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.