सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इनडायरेक्ट एक्स्पेंसेज़ (Indirect Expenses) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ERP 9 में इनडायरेक्ट एक्स्पेंसेज़ लेज़र कैसे क्रिएट करे ?

  How to create indirect expenses ledger in tally ERP 9 ? वह सभी एक्स्पेंसेज़ (Expenses) जो डायरेक्ट एक्स्पेंसेज़ से अलग होते हैं या जो इसके अंतर्गत नहीं आते उन्हें हम इनडायरेक्ट एक्स्पेंसेज़ (Indirect Expenses) के अंतर्गत रखते हैं | इन एक्स्पेंसेज़ का व्यवसाय के अंतर्गत वस्तुओं या सेवाओं को खरीदने (Purchase) अथवा बेचने (Sales) से सीधा संबंध नहीं होता उदहारण के लिए बिल्डिंग रेंट (Bulding Rent), कार्य करने वाले लोगों की सैलरी (Salaries of employees), लीगल चार्जेज (Leagel Charges), बीमा (Insurance) प्रिंटिंग चार्जेज (Printing Charges) इत्यादि |   आइये अब हम टैली ERP 9 में इनडायरेक्ट एक्स्पेंसेज़ (Indirect Expenses)   लेज़र क्रिएशन के बारे में जाने | टैली ERP 9 में लेज़र क्रिएट करने के लिए हम गेटवे   ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इन्फो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर दिखाई देगा | यहां हमें लेज़र क्रिएशन का ऑप्शन मिलेगा | हम दो प्रकार से लेज़र क्रिएशन कर सकते हैं सिंगल लेज़र (Single Ledger) और मल्टीपल लेज़र (Multipal Ledger) | आमतौर पर सिंगल लेज़र