सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

इमेज मेन्यु (image menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिम्प में इमेज मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use image menu in GIMP? इमेज मेन्यु (Image Menu) जिम्प (GIMP) का पांचवा मेन्यु (Fifth Menu) हैं | यहां हमें वह कमांड्स मिलती हैं जो किसी तरह से खुली हुई इमेज या पिक्चर को प्रभावित करती हैं | ये ना सिर्फ सम्पूर्ण इमेज को प्रभावित करती हैं वरन उसके किसी हिस्से (Area) को भी प्रभावित कर सकती हैं | आइये जिम्प में इमेज मेन्यु की प्रमुख कमांड्स के बारे में सीखे | जिम्प (GIMP) इमेज मेन्यु की प्रमुख कमांड्स डुप्लीकेट (Duplicate) (Ctrl+D) जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं यह कमांड खुली हुई इमेज या फोटो की डुप्लीकेट (Duplicate) यानि उसकी कॉपी (Copy) बना देती  हैं | इस कमांड पर क्लिक करते ही खुली हुई इमेज की डुप्लीकेट कॉपी बन जाती हैं | हम एक ही फोटो या इमेज की एक से ज्यादा डुप्लीकेट बना सकते हैं | मोड (Mode) इमेज मेन्यु की यह कमांड हमें कलर मोड (Color Mode) बदलने की सुविधा देती हैं | इस कमांड पर क्लिक करने पर एक सबमेन्यु (Sub-menu) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा | यहां हमें तीन (Three) विकल्प दिखाई देंगे | ये विकल्प निम्न हैं : आरजीबी (RGB): यह विकल्प खुली हुई इमेज को कलर के