सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ई-मेल (E-mail) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के द्वारा ई-मेल कैसे कैसे भेजे ?

How to send message in Microsoft outlook? माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) का उपयोग भी जी-मेल (Gmail) की तरह ही किसी अन्य व्यक्तियों या संस्था भी संदेश यानि ई-मेल भेजने के लिए किया जाता हैं | इसके द्वारा हम फाइल अथवा फोटो भी अटेच (Attach) करके भेज सकते हैं | आइये सीखे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक द्वारा ई-मेल कैसे भेजा जाता हैं | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक से ई-मेल भेजना To send Email in Microsoft Outlook आउटलुक में एकाउंट को ओपन करने के लिए सबसे पहले हम सर्च इंजन में माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) टाइप करेंगे | एक लिस्ट प्रदर्शित होगी | हम माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) विकल्प पर क्लिक करेंगे |  स्क्रीन पर विभिन्न ऑप्शंस प्रदर्शित होगे | यहां हमें क्रिएट ए फ्री ई-मेल एकाउंट और साईन इन (Create a Free Email Account or Sign in) विकल्प (Option) पर क्लिक करना हैं | नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी इसे ओपन कर सकते हैं | www.microsoft.com माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक की साईट ओपन हो जाएगी | यहां बायीं ओर (Left Side) साईन इन (Sign in) का विकल्प प्रद