How to create E-mail account in Microsoft Outlook? माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के सभी फीचर्स (Features) की सुविधाएँ लेने के लिए हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का ई-मेल एकाउंट होना आवश्यक हैं | तभी हम आउटलुक (Outlook) के सभी फीचर्स (Features) जैसे माइक्रोसॉफ्ट टीम (Microsoft Team), स्काइप (Skype), ऑनलाइन वर्ड (Word), एक्सेल (Excel), पॉवरपॉइंट (PowerPoint) इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में एक बार एकाउंट यानि ई-मेल आई डी बनाने के बाद हम इस एकाउंट का उपयोग इसके सभी फीचर्स (Features) के लिए कर सकते हैं | आइये माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में एकाउंट बनाना सीखे | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में नया एकाउंट बनाना To create a new account in Microsoft Outlook आउटलुक में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले हम सर्च इंजन में माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) टाइप करेंगे | एक लिस्ट प्रदर्शित होगी | हम माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) विकल्प पर क्लिक करेंगे | स्क्रीन पर विभिन्न ऑप्शंस प्रदर्शित होगे | यहां हमें क्रिएट ए फ्री ई-मेल एकाउंट और साईन इन (Create a Free Em
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.