सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

एकाउंटिंग (accounting) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टैली ERP 9 में डायरेक्ट एक्सपेंसेस लेज़र कैसे क्रिएट करे ?

  How To Create Direct Expenses Ledger In Tally ERP 9 ? टैली ERP 9 में लेज़र क्रिएट करने के लिए हम गेटवे   ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंट इन्फो (Account Info) विकल्प पर क्लिक करेंगे | एक सब-मेन्यु (Sub-Menu) स्क्रीन पर दिखाई   देगा | यहां हमें लेज़र क्रिएशन का ऑप्शन मिलेगा | हम दो प्रकार से लेज़र क्रिएशन कर सकते हैं सिंगल लेज़र (Single Ledger) और मल्टीपल लेज़र (Multipal Ledger) | आमतौर पर सिंगल लेज़र का ही प्रयोग ज्यादा होता हैं लेकिन हम संशिप्त में मल्टीपल लेज़र क्रिएशन करना भी सीखेंगे | आइये टैली की प्रमुख लेज़र क्रिएशन के बारे में जाने | डायरेक्ट एक्सपेंसेस (Direct Expenses) सिंगल लेज़र (Single Ledger) सिंगल लेज़र ग्रुप में क्रिएट (Create) ऑप्शन पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (C) की (Key) दबाये | स्क्रीन पर लेज़र क्रिएशन विंडो ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें निम्न ऑप्शंस (Options) दिखाई देंगे:   1.     नेम (Name): यहां हम उस खाते  का नाम टाइप करेंगे जिसे हम डायरेक्ट एक्सपेंस के अंतर्गत लेना चाहते हैं जैसे , फेयर ( Fair), कैरिज ( Carriage), फ़ैक्ट्री रेंट ( Factory Rent) इत्यादि। 2.    

टैली होम स्क्रीन के प्रमुख कंपोनेंट्स क्या हैं ?

What are the main components of Tally's home screen? जब हम अपने कंप्यूटर में टैली (Tally) के आइकॉन (Icon) पर डबल क्लिक (Double Click) करेंगे तो टैली की विंडो स्क्रीन (Window Screen) ओपन हो जाएगी। यहाँ टैली के विभिन्न फीचर्स या कंपोनेंट्स प्रदर्शित होंगे। टैली स्क्रीन के विभिन्न कंपोनेंट्स इस प्रकार हैं जो टैली में एंट्रिया करने में हमारी मदद करते हैं: 1. टाइटल बार (Title Bar)  यह टैली की विंडो या स्क्रीन पर सबसे ऊपर प्रदर्शित होती हैं। यहाँ Total मिनीमाइज, मेक्सिमाईज़ और क्लोज बटन के साथ ही प्रोग्राम का नाम भी प्रदर्शित होता हैं। 2. हॉरिजॉन्टल बटन बार (Horizontal Tool Bar) यह बार टाइटल बार के ठीक नीचे प्रदर्शित होती हैं और यहाँ भाषा, कीबोर्ड की सेटिंग, कण्ट्रोल सेण्टर, सपोर्ट सेण्टर एवं हेल्प से संबंधित बटन होते हैं। इनका उपयोग हम आवश्यकता होने पर कर सकते हैं। 3. क्लोज बटन (Close Button) हॉरिजॉन्टल बटन बार के ठीक नीचे क्लोज बटन दिया होता हैं। इस बटन पर क्लिक करने पर हम टैली प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं। के बोर्ड पर Ctrl + M

एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: भाग 3

Important Terminologies in Accounting: Part 3 डेबिट (Debit) एवं क्रेडिट (Credit) डेबिट (Debit) का अर्थ हैं “उनसे देय” अर्थात जब एकाउंट में कैश या किसी वस्तु की आमद यानि आना हो तो वह डेबिट साइड (Debit Side) में लिखा जाता हैं | क्रेडिट (Credit) का अर्थ हैं “उनको देय” अर्थात जब एकाउंट में से कैश या वस्तु किसी अन्य पार्टी को दिया जाये तो वह क्रेडिट साइड (Credit Side) में लिखा जाता हैं | फाइनेंशियल एकाउंटिंग में ये कहाँ जाता हैं की प्रत्येक डेबिट का एक क्रेडिट होता हैं और प्रत्येक क्रेडिट का एक डेबिट होता हैं | डबल एंट्री सिस्टम (Double Entry System) यह एक वैज्ञानिक सिस्टम हैं, यह ही एकमात्र ऐसा एंट्री सिस्टम हैं जिसके द्वारा एंट्रियों के समस्त उद्देश्यों की पूर्ति कर पाना संभव होता हैं | डबल एंट्री सिस्टम इस सिद्धांत पर आधारित हैं की प्रत्येक व्यापारिक लेन-देन के दो पक्ष होते हैं | पहला पाने वाला, दूसरा देने वाला | इस एंट्री सिस्टम में प्रत्येक लेन-देन को दो भिन्न-भिन्न एकाउंटों में लिखा जाता हैं | एक एंट्री उस एकाउंट में जो वस्तु, धन या सेवाएं प्राप्त करता हैं और दूसरी उस एकाउंट म

एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: भाग दो

Important terminologies in accounting: Part 2 आहरण (Drawings) व्यवसायी जब अपने निजी खर्च के लिए व्यापर से पैसा निकलता हैं तब वह ड्राविंग्स (Drawings) या आहरण कहलाता हैं जैसे: यदि व्यवसायी अपने या अपने घर की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पैसा निकालता हैं अथवा अपने बच्चों की स्कूल की फीस के लिए पैसा निकलता हैं तो वह आहरण (Drawings) कहलाता हैं | डिस्काउंट (Discount) सामान की कीमत में कैश खरीद पर कभी-कभी दुकानदार अपने ग्राहकों (Customers) को कुछ प्रतिशत की छूट या रियायत प्रदान करता हैं | इसे ही डिस्काउंट कहते हैं | आमतौर पर डिस्काउंट या छूट सामान की नकद खरीद पर ही मिलती हैं | आय (Income) व्यवसाय से प्राप्त आगम (यानी जो आया हैं जैसे कैश इत्यादि) से व्यय घटाने पर जो शेष बचता हैं, उसे आय (Income) कहाँ जाता हैं | आय (Income) एक व्यापक शब्द हैं जिसमे लाभ भी शामिल होते हैं | व्यय (Expense) एक्सपेंस (Expense) का अर्थ खर्च से हैं | आय की प्राप्ति के लिए वस्तुओं और सेवाओं पर जो खर्च किया जाता हैं वह व्यय (Expense) कहलाता हैं | ये वो लागते होती हैं जो किसी व्यवसाय से आय को प्राप्त करने की

एकाउंटिंग की प्रमुख शब्दावली: भाग 1

Important terminologies in accounting: Part 1 टैली ERP 9 (Tally ERP 9) में कैसे कार्य किया जाये ये सीखने से पहले हमें एकाउंटिंग (Accounting) के कुछ प्रमुख शब्दों से परिचित होना जरुरी हैं | एकाउंटिंग में प्रयुक्त होंने वाले कुछ प्रमुख अथवा महत्वपूर्ण शब्द निम्न हैं: एकाउंटेंसी (Accountancy) का अर्थ एकाउंटेंसी (Accountancy) एक ऐसा विज्ञानं हैं जिसमे एकाउंटो को लिखने उनका वर्गीकरण करने, किसी भी समय बाहरी व्यक्तियों से लेन-देन करने, वर्ष भर से प्राप्त लाभ-हानि ज्ञात करने और एक निश्चित अवधि के अंत में व्यापार (Business) की आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाने का प्रयास किया जाता हैं | किसी भी व्यापार (Business) के लिए एकाउंट (Account) का लेखा-जोखा रखना बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक होता हैं | 1. ट्रेड (Trade) कोई भी व्यापार (Business) जो प्रॉफिट (Profit) यानि लाभ कमाने के लिए किया जाता हैं वह ट्रेड (Trade) कहलाता हैं | ट्रेड में व्यवसायी (Businessman) को लाभ अथवा हानि दोनों होने की सम्भावना होती हैं | 2. प्रोपराइटर (Proprietor) वह व्यक्ति जो व्यवसाय में कैपिटल (Capital) यानि पूंजी लगाता हैं,