How to use edit menu in GIMP? एडिट मेन्यु जिम्प (GIMP) का दूसरा मेन्यु (Second Menu) हैं | यहां हमें कॉपी (Copy), कट (Cut) पेस्ट (Paste, अनडू (Undo), रीडू (Redo) इत्यादि महत्वपूर्ण कमांड्स मिलती हैं | जिनका उपयोग हम पिक्चर या इमेज (Image) की एडिटिंग (Editing) में करते हैं | आइये सीखे जिम्प (GIMP) में एडिट मेन्यु की कमांड्स द्वारा कैसे फोटो की एडिटिंग की जाती हैं | जिम्प (GIMP) एडिट मेन्यु की प्रमुख कमांड्स अनडू (Undo) अनडू (Undo) कमांड का उपयोग इमेज या पिक्चर में किये गए किसी भी परिवर्तन को कैंसिल (Cancel) करने के लिए किया जाता हैं | हम एक से अधिक बार अनडू कर सकते हैं जब तक की इमेज या पिक्चर अपनी मूल स्थिति में वापिस नहीं आ जाए | यह काम हम कीबोर्ड पर Ctrl+Z कीज़ द्वारा भी कर सकते हैं | रीडू (Redo) यह अनडू (Undo) की विपरीत कमांड हैं | अनडू द्वारा कैंसिल किये गए किसी भी परिवर्तन को रीडू (Redo) द्वारा वापिस लाया जा सकता हैं | हम एक से अधिक बार रीडू कर सकते हैं | यहां काम हम कीबोर्ड पर Ctrl+Y कीज़ दबा कर भी कर सकते हैं | अ
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.