माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में एनिमेशन कैसे इंसर्ट करे ? How to insert animations in Microsoft PowerPoint presentation? हम सबने एनिमेशन (Animation) का नाम सुना हैं | एनिमेटेड कार्टून्स (Cartoons) बच्चो को विशेष रूप से प्रिय होते हैं | एनीमेशन के द्वारा टेक्स्ट (Text) या ग्राफ़िक (Graphic) को रोचक बनाया जा सकता हैं | पॉवरपॉइंट में भी हम टेक्स्ट और ग्राफ़िक में एनिमेशन इंसर्ट कर सकते हैं , इससे देखने वालों की रोचकता बनी रहती हैं | पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में एनीमेशन लेना सबसे पहले उस प्रेजेंटेशन को ओपन (Open) करे जिसमे हम एनीमेशन लेना चाहते हैं | अब उस स्लाइड (Slide) पर क्लिक करे जिसके टेक्स्ट और ग्राफ़िक में हम एनीमेशन लेना चाहते हैं | उस टेक्स्ट या ग्राफ़िक को सेलेक्ट करे जिसमे एनिमेशन इंसर्ट करना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित एनीमेशन (Animation) टैब (Tab) पर क्लिक करे | यहां हमें मध्य (Center) में एनीमेशन ग्रुप (Animation Group) दिखाई देगा | जहाँ एनिमेशन (Animation) के कई विकल्प (Options) प्रदर्शित होंगे जैसे: ज़ूम (Zoom), फ्लाई (Fly), स्पिन (Spin) बाउंस (Bounce) इत्यादि | इन्हें चार
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.