सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ऑटोमेटिक टेबल (automatic table) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में टेबल कमांड द्वारा ऑटोमेटिक टेबल कैसे बनाये ?

एक्सेल टेबल (Excel Table) एक ऐसी उपयोगी कमांड हैं जिसके द्वारा हम डेटा (Data) को व्यवस्थित करने के साथ साथ उसका विश्लेषण भी आसानी सेकर सकते हैं | एक सेल्स रेंज (Cells Range) को पलक झपकते ही टेबल (Table) में परिवर्तित किया जा सकता हैं | एक्सेल टेबल (Excel Table) बनाना हम इसलिए भी सीखते हैं क्योकि टेबल फोर्मेट में डेटा के साथ काम करना आसान होता हैं | एक्सेल में टेबल कैसे बनाये एक्सेल में टेबल दो तरीके से बनायीं जा सकती हैं | जो रो (Row) और कॉलम (Column) में विभाजित होती हैं | हम टेबल की फोर्मेटिंग (Formatting) भी कर सकते हैं | सबसे पहले हम उस सेल्स रेंज (Cells Range) को सेलेक्ट करेंगे जिसे टेबल में बदलना (Convert) हैं | अब हम की-बोर्ड (Keyboard) पर Ctrl + T कीज़ एक साथ दबायेंगे | नार्मल (Normal) सेल्स रेंज टेबल में बदल जाएगी | हम टेबल कमांड (Table Command) के द्वारा भी टेबल बना सकते हैं | जिस सेल्स रेंज को टेबल में बदलना (Convert) करना हैं उन्हें सेलेक्ट करेंगे | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इससे संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | इंस