सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ऑटोसम (autosum) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ऑटोसम कमांड द्वारा फोर्मुलों का प्रयोग कैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ऑटोसम कमांड द्वारा फोर्मुलों का प्रयोग कैसे करे ? How to use formulas through AutoSum command in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) का प्रयोग आमतौर पर डेटा के विश्लेषण (Data Analyses) के लिए किया जाता हैं | इसमें हमें बहुत सी गणितीय गणनाएं (Mathematical Calculations) भी करनी पड़ती हैं | इन गणनाओं (Calculations) के लिए हम अनेक फोर्मुले (Formulas) प्रयोग करते हैं | इन फोर्मुलों का प्रयोग करना बहुत ही आसान हैं | आइये सीखे कैसे हम इनका प्रयोग हमारी फाइल में करे | एक्सेल में ऑटोसम कमांड का प्रयोग ऑटोसम कमांड का प्रयोग फाइल में गणितीय गणनाएं करने के लिए किया जाता हैं | जैसे, एडिशन, मिनिमम, मैक्सिमम, काउंट और एवरेज इत्यादि | सबसे पहले हम उस एक्सेल फाइल को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें फोर्मुलों का प्रयोग करके गणना करनी हैं | अब रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब से संबंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | होम टैब (Home Tab) में दायीं ओर (Right Side) एडिटिंग ग्रुप (E