What is the difference between GIMP and Photoshop? जिम्प एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Photo Editing Software) हैं | इसके उपयोग से फोटो को एडिटिंग, क्लोनिंग इत्यादि सरलता से की जा सकती हैं | यह फोटोशॉप (Photoshop) का एक सरल विकल्प हैं | लेकिन जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में कुछ विभिन्नताएं भी हैं | जिम्प पर कार्य करने से पूर्व हमें इन विभिन्नताओं को जानना आवश्यक हैं | आइये जाने की जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में क्या विभिन्नताएं हैं | जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में अंतर GIMP Photoshop 1 यह निशुल्क (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | इसके उपयोग के लिए शुल्क देना पड़ता हैं | (Paid) 2 यह डिजिटल फोटोग्राफी (Digital Photography) के लिए सही हैं | यह डिजिटल फोटोग्राफी के साथ-साथ सभी प्रकार की फोटोग्राफी के लिए अच्छा हैं | 3 इसका उपयोग करना सरल हैं | इसके उपयोग के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती | फोटोशॉप को उपयोग कराना सरल नहीं हैं |
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.