सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ओपन सोर्स साँफ्टवेयर (open source software) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिम्प और फोटोशॉप में क्या अंतर हैं ?

What is the difference between GIMP and Photoshop? जिम्प एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Photo Editing Software) हैं | इसके उपयोग से फोटो को एडिटिंग, क्लोनिंग इत्यादि सरलता से की जा सकती हैं | यह फोटोशॉप (Photoshop) का एक सरल विकल्प हैं | लेकिन जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में कुछ विभिन्नताएं भी हैं | जिम्प पर कार्य करने से पूर्व हमें इन विभिन्नताओं  को जानना आवश्यक हैं | आइये जाने की जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में क्या विभिन्नताएं हैं |  जिम्प (GIMP) और फोटोशॉप (Photoshop) में अंतर   GIMP Photoshop 1 यह निशुल्क (Free) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं | इसके उपयोग के लिए शुल्क देना पड़ता हैं | (Paid) 2 यह डिजिटल फोटोग्राफी (Digital Photography) के लिए सही हैं | यह डिजिटल फोटोग्राफी के साथ-साथ सभी प्रकार की फोटोग्राफी के लिए अच्छा हैं | 3 इसका उपयोग करना सरल हैं | इसके उपयोग के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती | फोटोशॉप को उपयोग कराना सरल नहीं हैं |

जिम्प क्या हैं?

What is GIMP? हम सब पिक्चर या फोटो एडिटिंग (Photo Editing) सॉफ्टवेयर फोटोशॉप (Photoshop) से भली-भांति परिचित हैं | लेकिन इसके उपयोग के लिए हमें कुछ शुल्क देना होता हैं | यह यूज़र्स (Users) के लिए निशुल्क नहीं हैं | लेकिन फोटोशॉप के अतिरिक्त एक ओर सॉफ्टवेयर हैं जो पिक्चर या फोटो एडिटिंग की निशुल्क सुविधा देता हैं | यह सॉफ्टवेयर जिम्प (GIMP) हैं जो एक ओपन सौर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | बहुत कम लोग जानते हैं की हम इसमें वह सब काम कर सकते हैं जो हम फोटोशॉप में कर सकते हैं जैसे, फोटो के एडिट करना, फोटो के बैकग्राउंड को हटाना, लोगो बनाना इत्यादि | आइये सीखे जिम्प (GIMP) को कैसे इन्टरनेट से डाउनलोड (Download) करे और कंप्यूटर में इंस्टाल (Install) करे | जिम्प (GIMP) को डाउनलोड और इंस्टाल करना गूगल सर्च में जिम्प (GIMP) टाइप करे | जिम्प (GIMP) डाउनलोड का विकल्प प्रदर्शित होगा | इस पर क्लिक करे|   स्क्रीन पर www.gimp.org की वेबसाईट का विकल्प (Option) प्रदर्शित होगा | इस पर क्लिक करे | जिम्प (GIMP) की साईट स्क्रीन पर ओपन (Open) हो जाएगी | नीचे प्रदर्शित चित्र को देखे |  यहां हमें डा

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग कौनसे हैं ?

What are the main parts of LibreOffice Impress window screen? लिब्रेऑफिस इम्प्रेस माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (Microsoft PowerPoint) का विकल्प हैं | यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर हैं और यूज़र्स (Users) के लिए निशुल्क (Free) उपलब्ध हैं | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) से सबंधित वह सभी कार्य कर सकते हैं जिन्हें हम पॉवरपॉइंट (PowerPoint) में करते हैं, जैसे स्लाइड्स में ट्रांजीशन (Transition) लेना, एनीमेशन (Animation) का प्रयोग और स्लाइड शो (Slide Show) करना | इसकी मेन्यु बार (Menu Bar) में ग्यारह (Eleven) मेन्यु होते हैं लेकिन इनके बारे में जानने से पहले हम लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भागों के बारे में जानेंगे | लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रमुख भाग लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन को प्रमुख रूप से तीन भागों में बांटा जा सकता हैं : स्लाइड पेन (Slide Pane), वर्क स्पेस (Work Space) और साइड बार्स (Side Bars) | लेकिन इनके अतिरिक्त लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के कुछ अन्य भाग भी होते हैं | आइये लिब्रेऑफिस इम्प्रेस विंडो स्क्रीन के प्रम

लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भाग कौनसे हैं ?

What are the main parts of LibreOffice Writer screen? लिब्रेऑफिस राइटर (LibreOffice Writer) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का विकल्प हैं | इसमें हम वह सब कार्य कर सकते हैं जो हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर सकते हैं | इसमें हमें वर्ड की भांति कार्य करने के लिए एक खाली पेज (Blank Page) मिलता हैं जहाँ हम टाइपिंग का कार्य करते हैं | टाइप किये गए टेक्स्ट की फोर्मेटिंग (Formatting) और एडिटिंग (Editing) हम वर्ड की भांति ही विभिन्न कमांड्स द्वारा कर सकते हैं | आइये हम लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भागों के बारे में जाने  लिब्रेऑफिस राइटर स्क्रीन के प्रमुख भाग टाइटल बार (Title Bar) यह स्क्रीन के सबसे ऊपर (Top) प्रदर्शित होती हैं | जब हम नयी फाइल ओपन करते हैं तो यहां अनटाइटल्ड-1 (Untitled 1) प्रदर्शित होता हैं | जब हम फाइल को किसी नाम से सेव (Save) करते हैं तो वह नाम यहां दिखाई देता हैं | टाइटल बार पर ही दायीं ओर (Left Side) मिनीमाइज (Minimize), मेक्सिमाईज (Maximize) तथा क्लोज (Close) बटन भी प्रदर्शित होते हैं मेन्यु बार (Menu Bar) टाइटल बार के ठीक नीचे मेन्यु बार (Menu Bar) प्रदर्शित होती हैं | यहां ग्