माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कंडीशनल फोर्मेटिंग कैसे करे ? How to do conditional formatting in Microsoft Excel? एक्सेल (Excel) में कभी-कभी कुछ विशेष कंडीशनस (Conditions) के आधार पर फोर्मेटिंग (Formatting) की आवश्यकता होती हैं | हम फोर्मेटिंग के लिए कुछ कंडीशनस (Conditions) यानि आधार तय (Set) कर देते हैं और उसी के आधार पर एक्सेल में ऑटोमेटिक (Automatic) फोर्मेटिंग हो जाती हैं | आइये जाने कि कैसे कुछ विशेष कंडीशनस के आधार पर हम फोर्मेटिंग कर सकते हैं एक्सेल में कंडीशनल फोर्मेटिंग करना एक्सेल फाइल में कंडीशन के आधार पर फोर्मेटिंग करने के लिए हम सबसे पहले उस डेटा को सेलेक्ट करेंगे जिसकी हमें फोर्मेटिंग करनी हैं | अब हम रिबन (Ribbon) पर स्थित होम टैब (Home Tab) पर क्लिक करेंगे | होम टैब में मध्य (Center) में हमें स्टाइल ग्रुप (Style Group) दिखाई देगा | जहाँ कंडीशनल फोर्मेटिंग (Conditional Formatting) कमांड प्रदर्शित होगी | जब हम इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब एक ड्राप डाउन लिस्ट (Drop Down List) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी | यहां निम्नलिखित ऑप्शंस (Options) होंगे: हाईलाइट सेल्स रूल्स (Highlig
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.