सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कंपोनेंट्स (components) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SSD क्या हैं ? SSD और HDD में क्या अंतर हैं ?

What is SSD? What is the difference between SSD and HDD?   HDD शब्द हम में से किसी के लिए भी नया नहीं हैं | पुराने लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)का ही उपयोग होता था लेकिन आजकल जब कंप्यूटर बहुत तेज़ (Fast) स्पीड वाले हो गए हैं तब इन कम्प्यूटर्स या लैपटॉप में HDD की जगह SSD ने ले ली हैं | लेकिन ये SSD हैं क्या और यह किस तरह से HDD से भिन्न और बेहतर हैं यह सवाल कई लोगों के मन में उठता हैं | अपने इस लेख में हम SSD और HDD में क्या अंतर हैं ये बताएँगे और यह भी बतायेंगे कि SSD क्यों HDD से बेहतर हैं | HDD क्या हैं ? (What is HDD?) यह एक स्टोरेज डिवाइस हैं | इसका पूरा नाम (Full Form) हार्ड डिस्क डिवाइस (Hard Disk Device) हैं | पुराने सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर्स में HDD का ही इस्तेमाल होता था | यह 60 साल पुरानी टेक्नोलॉजी हैं | इसमें डेटा को Read तथा Write करने के लिए Spinning Platters होते हैं | इसमें डेटा स्टोर करने के लिए Magnetism का इस्तेमाल होता हैं | जितनी जल्दी ये Spinning Platters घुमते हैं

टैली होम स्क्रीन के प्रमुख कंपोनेंट्स क्या हैं ?

What are the main components of Tally's home screen? जब हम अपने कंप्यूटर में टैली (Tally) के आइकॉन (Icon) पर डबल क्लिक (Double Click) करेंगे तो टैली की विंडो स्क्रीन (Window Screen) ओपन हो जाएगी। यहाँ टैली के विभिन्न फीचर्स या कंपोनेंट्स प्रदर्शित होंगे। टैली स्क्रीन के विभिन्न कंपोनेंट्स इस प्रकार हैं जो टैली में एंट्रिया करने में हमारी मदद करते हैं: 1. टाइटल बार (Title Bar)  यह टैली की विंडो या स्क्रीन पर सबसे ऊपर प्रदर्शित होती हैं। यहाँ Total मिनीमाइज, मेक्सिमाईज़ और क्लोज बटन के साथ ही प्रोग्राम का नाम भी प्रदर्शित होता हैं। 2. हॉरिजॉन्टल बटन बार (Horizontal Tool Bar) यह बार टाइटल बार के ठीक नीचे प्रदर्शित होती हैं और यहाँ भाषा, कीबोर्ड की सेटिंग, कण्ट्रोल सेण्टर, सपोर्ट सेण्टर एवं हेल्प से संबंधित बटन होते हैं। इनका उपयोग हम आवश्यकता होने पर कर सकते हैं। 3. क्लोज बटन (Close Button) हॉरिजॉन्टल बटन बार के ठीक नीचे क्लोज बटन दिया होता हैं। इस बटन पर क्लिक करने पर हम टैली प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं। के बोर्ड पर Ctrl + M