माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कट, कॉपी और पेस्ट कमांड का प्रयोग कैसे करे ? How to use cut, copy and paste commands in Microsoft Excel? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) में कट (Cut) , कॉपी (Copy) व पेस्ट (Paste) कमांड का प्रयोग हम तब करते हैं जब हमें एक ही डेटा (Data) फाइल में एक से अधिक जगह पर चाहिए अथवा डेटा को एक स्थान से मूव (Move) करा कर दूसरे स्थान पर ले जाना हो | तीनों कमांड्स एक साथ रिबन (Ribbon) पर होम टैब (Home Tab) में स्थित होती हैं | आईये सीखे की इन तीनों कमांड्स का प्रयोग कैसे करना हैं ? एक्सेल शीट में कट कमांड का प्रयोग एक्सेल शीट (Excel Sheet) में कट कमांड (Cut Command) का प्रयोग तब किया जाता हैं जब डेटा (Data) को एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर ले जाना हो अर्थात मूव (Move) कराना हो | ये दूसरी जगह उसी शीट में भी हो सकती हैं या किसी अन्य शीट में भी हो सकती हैं | आइये जाने डेटा को एक एक जगह से कट कर के दूसरी जगह कैसे पेस्ट (Paste) करे | सबसे पहले उस शीट (Sheet) को ओपन करे जहाँ से हमें डेटा कट (Cut) कराना हैं | अब जिस डेटा को कट (Cut) कराना हैं उसे सेलेक्ट करे | रिबन (R
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.