Easy but useful commands of Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हमें विभिन्न सरल लेकिन महत्वपूर्ण कमांड्स मिलती हैं जिनका प्रयोग हम आवश्यकतानुसार कर सकते हैं | एक्सेल की कुछ महत्वपूर्ण कमांड्स निम्न हैं: सिम्बल्स (Symbols) सिम्बल्स (Symbols) का प्रयोग एक्सेल में आमतौर पर कम ही किया जाता हैं | लेकिन कभी-कभी हमें अपनी एक्सेल शीट में डेटा के साथ किन्ही विशेष चिन्हों कि आवश्यकता भी पड़ जाती हैं तब हम सिम्बल्स का प्रयोग करते हैं | एक्सेल शीट में सिम्बल्स इंसर्ट करना एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन करे जिसमे हमें सिम्बल्स लेने हैं | उस सेल (Cell) में क्लिक करे जहाँ सिम्बल (Symbol) इंसर्ट (Insert) करना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इस टैब (Tab) से सम्बंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के दायीं ओर (Right Side) सिम्बल्स (Symbols) ग्रुप दिखाई देगा | यहां सिम्बल्स कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | इस बटन पर क्लिक करते ही सिंबल डायलॉग बॉक्स (Symbol Dialog Box) स्क्री
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.