सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कमांड्स (commands) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की सरल लेकिन महत्वपूर्ण कमांड्स

Easy but useful commands of Microsoft Excel माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हमें विभिन्न सरल लेकिन महत्वपूर्ण कमांड्स मिलती हैं जिनका प्रयोग हम आवश्यकतानुसार कर सकते हैं | एक्सेल की कुछ महत्वपूर्ण कमांड्स निम्न हैं: सिम्बल्स (Symbols) सिम्बल्स (Symbols) का प्रयोग एक्सेल में आमतौर पर कम ही किया जाता हैं | लेकिन कभी-कभी हमें अपनी एक्सेल शीट में डेटा के साथ किन्ही विशेष चिन्हों कि आवश्यकता भी पड़ जाती हैं तब हम सिम्बल्स का प्रयोग करते हैं | एक्सेल शीट में सिम्बल्स इंसर्ट करना एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन करे जिसमे हमें सिम्बल्स लेने हैं | उस सेल (Cell) में क्लिक करे जहाँ सिम्बल (Symbol) इंसर्ट (Insert) करना हैं | रिबन (Ribbon) पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करे | इस टैब (Tab) से सम्बंधित सभी कमांड्स स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब के दायीं ओर (Right Side) सिम्बल्स (Symbols) ग्रुप दिखाई देगा | यहां सिम्बल्स कमांड का बटन प्रदर्शित होगा | इस बटन पर क्लिक करते ही सिंबल डायलॉग बॉक्स (Symbol Dialog Box) स्क्री