How to use comments in Microsoft Excel? जब हमें एक्सेल में किया गया कार्य किसी अन्य व्यक्ति को भेजना हो या शेयर (Share) करना हो तब कमेंट्स (Comments) का प्रयोग हमारा बहुत सा समय बचाता हैं | यदि हम किसी डेटा के संबंध में कोई विशेष जानकारी अन्य व्यक्ति को देना चाहते हैं तो हम उसे ई-मेल (E-Mail) भेजने की जगह वह जानकारी शीट (Sheet) में कमेंट्स इंसर्ट करके दे सकते हैं | एक्सेल में कमेंट्स इंसर्ट करना उतना ही सरल हैं जितना माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में | इसके लिए पढ़े “ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कमेंट्स इंसर्ट करना ” आइये सीखे एक्सेल शीट में कैसे कमेंट्स इंसर्ट करे | एक्सेल शीट में कमेंट्स इंसर्ट करना एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन (Open) करे जिसमे कमेंट्स (Comments) इंसर्ट करने हैं | हम शीट में दो तरीकों से कमेंट्स इंसर्ट कर सकते हैं पहला तरीका: शीट में जिस डेटा (Data) में हमें कमेंट इंसर्ट करना हैं उस पर माउस के राईट बटन (Right Button) से क्लिक करे | स्क्रीन पर शार्ट कट मेन्यु (Short Cut Menu) प्रकट होगा | यहां इंसर्ट कमेंट (Insert Comment) ऑप्शन (Option) प्रदर्शित होगा |
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.