सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कमेंट (Comment) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कमेंट कैसे इंसर्ट करे ?

How to use comments in Microsoft Excel? जब हमें एक्सेल में किया गया कार्य किसी अन्य व्यक्ति को भेजना हो या शेयर (Share) करना हो तब कमेंट्स (Comments) का प्रयोग हमारा बहुत सा समय बचाता हैं | यदि हम किसी डेटा के संबंध में कोई विशेष जानकारी अन्य व्यक्ति को देना चाहते हैं तो हम उसे ई-मेल (E-Mail) भेजने की जगह वह जानकारी शीट (Sheet) में कमेंट्स इंसर्ट करके दे सकते हैं | एक्सेल में कमेंट्स इंसर्ट करना उतना ही सरल हैं जितना माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में | इसके लिए पढ़े “ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कमेंट्स इंसर्ट करना ” आइये सीखे एक्सेल शीट में कैसे कमेंट्स इंसर्ट करे | एक्सेल शीट में कमेंट्स इंसर्ट करना एक्सेल फाइल में उस शीट को ओपन (Open) करे जिसमे कमेंट्स (Comments) इंसर्ट करने हैं | हम शीट में दो तरीकों से कमेंट्स इंसर्ट कर सकते हैं पहला तरीका: शीट में जिस डेटा (Data) में हमें कमेंट इंसर्ट करना हैं उस पर माउस के राईट बटन (Right Button) से क्लिक करे | स्क्रीन पर शार्ट कट मेन्यु (Short Cut Menu) प्रकट होगा | यहां इंसर्ट कमेंट (Insert Comment) ऑप्शन (Option) प्रदर्शित होगा |

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कमेंट कैसे इंसर्ट करे ?

एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कमेंट कैसे इंसर्ट करे ? How to insert comments in an MS Word document? एमएस वर्ड में कमेंट (Comment) एक उपयोगी सुविधा हैं | इसका उपयोग आमतौर पर हम किसी शब्द अथवा टेक्स्ट पर विशेष टिप्पणी डालने के लिए करते हैं | कभी-कभी इसका उपयोग कोई सुझाव देने या किसी शब्द को समझाने के लिए भी किया जाता हैं | किसी भी डॉक्यूमेंट में कमेंट इंसर्ट करना बहुत ही सरल हैं | डॉक्यूमेंट में कमेंट (Comment) इंसर्ट करना डॉक्यूमेंट में कमेंट इंसर्ट करने के लिए हम रिव्यु टैब (Review Tab) पर क्लिक करेंगे | रिबन (Ribbon) में रिव्यु टैब, मेलिंग टैब (Mailing Tab) व व्यू टैब (View Tab) के मध्य में स्थित होता हैं | रिव्यु टैब पर क्लिक करने पर इससे सम्बंधित सभी कमांड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | रिव्यु टैब में मध्य में हमें कमेंटस ग्रुप (Comments Group) दिखाई देगा | इस ग्रुप में निम्नलिखित विकल्प (Options) होंगे | न्यू कमेंट(New Comment): डॉक्यूमेंट में नया कमेंट इंसर्ट करने के लिए हम न्यू कमेंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे| जिस भी शब्द या टेक्स्ट को हमने सेलेक्ट कर रखा हैं, वहां नया कमेंट इंसर्ट