सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कलर्स मेन्यु (colors menu) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिम्प में कलर्स मेन्यु का उपयोग कैसे करे ?

How to use colors menu in GIMP? कलर्स मेन्यु (Colors Menu) जिम्प (GIMP) का सातवां मेन्यु (Seventh Menu) हैं | इस मेन्यु में वह सभी विकल्प (Options) होते हैं जिनकी सहायता से हम किसी इमेज के कलर में मनचाहा परिवर्तन कर सकते हैं | ये विकल्प इमेज में ब्राइटनेस (Brightness), टोन (Tone), टेम्परेचर (Temperature), कलर बैलेंस (Color Balance) इत्यादि को परिवर्तित करते हैं | आइये जाने जिम्प में कलर्स मेन्यु का क्या उपयोग हैं | जिम्प (GIMP) कलर्स मेन्यु की प्रमुख कमांड्स कलर बैलेंस (Color Balance) इस कमांड का उपयोग खुली हुई इमेज या एक्टिव लेयर में कलर बैलेंस (Color Balance) परिवर्तित करने के लिए किया जाता हैं | इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर कलर बैलेंस (Color Balance) डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रकट होगा | यहां हंमे इमेज के कलर बैलेंस को परिवर्तित करने के विभिन्न विकल्प मिलेंगे | नीचे प्रदर्शित चित्र को देखे | कलर टेम्परेचर (Color Temperature) कलर्स मेन्यु की इस कमांड का उपयोग इमेज के कलर टेम्परेचर (Color Temperature) को सेट (Set) करने के लिए किया जाता हैं | इस इफ़ेक्ट का फोटो