केम स्कैनर (CamScanner) के विकल्प कौनसे हैं ? What are the alternatives of CamScanner? जैसा कि हम सब जानते हैं भारत-चीन झड़प के बाद भारत सरकार द्वारा चीन के उन्सठ (59) मोबाइल एप्स (Apps) पर रोक (Ban) लगा दी गयी हैं | इनमे से केम स्कैनर ( CamScanner ) भी एक हैं | लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग इस एप्प को काम में ले रहे हैं जो गलत हैं | केम स्कैनर उपयोग में लेने वालें लोगों का सोचना हैं की इसे प्रयोग करना ना सिर्फ आसान हैं बल्कि इसका कोई दूसरा विकल्प ही नहीं हैं | जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हैं | केम स्केनर के ना सिर्फ बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं वरन वो इसकी तरह ही प्रयोग करने में सरल भी हैं | आइये अब हम केम स्कैनर के विकल्पों के बारे में जाने | केम स्कैनर (CamScanner) के विकल्प एडोबी स्कैन (Adobe Scan): एडोबी (Adobe) एक जाना-माना नाम हैं | हम सबने अभी तक एडोबी फोटोशॉप (Adobe Photoshop ) के बारे में ही सुना है लेकिन एडोबी हमें मोबाइल में स्टोर पिक्चर की पी डी एफ (PDF) फाइल्स बनाने के लिए एक बहुत शानदार एप्प उपलब्ध कराता हैं जिसका नाम एडोबी स्कैन (Adobe Scan) हैं | इसके द्वारा हम ठीक वैसे ही
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.