How to use Microsoft Outlook Calendar? कैलेंडर के उपयोग से हम सब भली-भांति परिचित हैं | कैलेंडर का उपयोग हम सिर्फ तारीख (Date) देखने के लिए ही नहीं करते वरन किसी खास अवसर का ध्यान रखने के लिए भी कैलेंडर उपयोग किया जाता हैं | यदि हमें एक ऐसा डिजिटल कैलेंडर मिल जाए जहाँ हम तारीख देखने के साथ-साथ विशेष अवसरों व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को व्यवस्थित रूप से देख सके तब यह हमारी व्यस्त दिनचर्या को सरल बना देगा | माइक्रोसॉफ्ट कैलेंडर का उपयोग करना To use Microsoft Calendar माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने यूज़र्स को डिजिटल कैलेंडर (Digital Calendar) की सुविधा प्रदान करता हैं | इसके लिए हमारा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (Microsoft Account) होना आवश्यक हैं | माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए पढ़े " माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक मेंअकाउंट कैसे बनाये " माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन (Sign in) करे | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Outlook) की विंडो ओपन होगी | यहाँ ऊपरी बायीं ओर (Upper Left Side) ऍप लांचर (App Launcher) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर उन सभी सुविधाओं की लिस्ट प्रदर्शित हो
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.