How to Create Contra Voucher in Tally ERP 9? टैली में बैंक (Bank) के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन (Transaction) अथवा वित्तीय व्यव्हार की एंट्री करने के लिए कॉण्ट्रा (Contra) वाउचर बनाये जाते हैं | बैंक से कैश (Cash) निकाला गया हो अथवा बैंक में कैश जमा (Deposit) किया गया हो या एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर (Transfer) किया गया हो, इन सभी गतिविधियों की एंट्री कॉण्ट्रा वाउचर के माध्यम से ही की जाती हैं | आइये सीखे टैली में बैंक के साथ किसी भी वित्तीय व्यवहार के लिए कॉण्ट्रा वाउचर कैसे बनाये | टैली में कॉण्ट्रा वाउचर क्रिएट करना गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway of Tally) में एकाउंटिंग वाउचर (Accounting Voucher) पर क्लिक करे | एकाउंटिंग वाउचर क्रिएशन (Accounting Voucher Creation) स्क्रीन ओपन (Open) हो जाएगी | दायीं ओर (Right Side) प्रदर्शित बटन बार (Bar) में कॉण्ट्रा (Contra) वाउचर पर क्लिक करे अथवा की-बोर्ड पर (F4) दबाये | कॉण्ट्रा वाउचर (Contra Voucher) क्रिएशन स्क्रीन ओपन हो जाएगी | यहां हमें निम्न विकल्प (Options) मिलेंगे : डेट (Date): जिस तारीख (Date) को बैंक में कैश जमा किया जा
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.