सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गूगल (google) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गूगल स्लाइड्स में कार्य कैसे करे?

How to work in Google slides? गूगल स्लाइड्स (Google Slides) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का ही एक विकल्प हैं | गूगल स्लाइड्स में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने संबंधित वह सभी काम कर सकते हैं जो हम पॉवरपॉइंट में करते हैं | प्रेजेंटेशन में एनीमेशन (Animation) देना हो या स्लाइड (Slide) में ट्रांजीशन (Transition) देना, ये सभी कार्य हम गूगल स्लाइड में भी भली-भांति कर सकते हैं | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) में कार्य करने के लिए हमारा जी-मेल एकाउंट (Gmail Account) होना आवश्यक हैं | जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए पढ़े हमारा ब्लॉग “जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये” गूगल एकाउंट को ओपन करने पर हमें ऊपर दायें कोने (Upper Left Corner) में गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा  | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर गूगल एप की लिस्ट प्रदर्शित होगी | यहां हम गूगल स्लाइड्स (Google Slides) विकल्प पर क्लॉक करेंगे | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) की विंडो (Window) ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) का ऑप्शन (Option) मिलेगा |  इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी फाइल स्क्रीन पर प्

जीमेल के द्वारा मैसेज कैसे भेजे?

How to send message in Gmail? हमने अपने एक लेख में गूगल में एकाउंट बनाना बताया था | इसके लिए पढ़े “ नया जीमेलएकाउंट कैसे बनाये ” | अपने इस लेख में हम बताएँगे कि जीमेल के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल (Gmail) के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे व्यक्ति को मैसेज (Message) भेज सकते हैं | जीमेल के द्वारा हम सिर्फ मैसेज ही नहीं भेज सकते वरन फाइल (File), फोटो (Photo) इत्यादि भी अटेच (Attach) करके अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं | आइये सीखे कि जीमेल के द्वारा अन्य व्यक्ति को संदेश कैसे भेजे | जीमेल एकाउंट के द्वारा मैसेज भेजना To send message using Gmail account सबसे पहले  mail.google.com साईट ओपन (Open) करे | गूगल साइन इन (Google Sign in) विंडो प्रदर्शित होगी | यह नया जीमेल (Gmail) एकाउंट बनाने और जीमेल एकाउंट को ओपन कर मैसेज (Message) यानि संदेश भेजने के लिए हैं | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा फ़ोन नंबर  माँगा जायेगा | यहां जीमेल आईडी (Gmail ID) अथवा वह फ़ोन नंबर टाइप करेंगे जो हमने जीमेल आईडी (Gmail ID) एकाउंट बनाते समय वेरीफाई (Verify) करने के लि