What is Google drive and how to use it? गूगल ड्राइव (Google Drive) गूगल के द्वारा उपलब्ध (Provide) करायी गयी फाइल स्टोर (File Storag) करने की सर्विस (Service) हैं | गूगल ड्राइव के द्वारा हम फाइल्स को उनके सर्वर (Servers) पर स्टोर (Store) कर सकते हैं | गूगल ने इस सुविधा को 24 अप्रैल 2012 को शुरू किया | इसे हम क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) या ऑनलाइन स्टोरेज (Online Storage) भी कहते हैं | गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) या ऑनलाइन स्टोरेज (Online Storage) सुविधा हैं | गूगल ड्राइव में हम ना केवल फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं वरन उन्हें अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर (Share) भी कर सकते हैं | गूगल ड्राइव में हम फाइल्स के लिए अलग-अलग फ़ोल्डर्स (Folders) बना सकते हैं, फाइल्स को एडिट (Edit) इत्यादि भी कर सकते हैं | गूगल ड्राइव द्वारा यूज़र्स (Users) को प्रदान की जाने वाले सेवाएं Services provide by Google drive to users फ्री स्टोरेज (Free Storage) गूगल ड्राइव अपने यूज़र्स (Users) 15 GB फ्री स्टोरेज (Free Storage) प्रदान करती है
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.