What is Google map and how to use it? गूगल मैप (Google Map) से हम सब भली-भांति परिचित हैं | हम सब ने कभी ना कभी लोकेशन (Location) अथवा एड्रेस (Address) इत्यादि ढूँढने (Search) के लिए इसका उपयोग किया हैं | किसी नयी जगह पर जाने पर किसी स्थान को खोजने के लिए और वहां तक पहुँचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल आज आम बात हैं | गूगल मैप ना सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अपनी सुविधाएँ देता हैं वरन मोबाइल में भी इसका उपयोग बहुत ही सुविधाजनक हैं | यह हमारी मोबाइल स्क्रीन पर हमारी खोजी गयी जगह के बारे में सिर्फ दिशानिर्देश ही नहीं दिखाता वरन यह हमें बोल कर भी दिशानिर्देश देता हैं | आइये गूगल मैप के बारे में और जानकारी प्राप्त करे | गूगल मैप क्या हैं ? What is Google Map? गूगल मैप (Google Map) गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक वेब मैपिंग (Web Mapping) प्रोग्राम या प्रोडक्ट (Product) हैं | यह किसी स्थान की सॅटॅलाइट इमेज (Satellite Image), एरिअल व्यू (Aerial View), स्ट्रीट मैप (Street Map), 360 डिग्री पैनोरमिक व्यू ऑफ़ स्ट्रीट, ट्रैफ
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.