How to work in Google sheets? हम सब माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) से भली-भांति परिचित हैं | इसका उपयोग डेटाबेस मैनेजमेंट (Database Management) के लिए किया जाता हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल (Google) भी एक्सेल की तरह ही डेटा को व्यवस्थित रखने के लिए गूगल शीट्स (Google Sheets) की सुविधा देता हैं | गूगल शीट्स में हम वह सभी कार्य कर सकते हैं जो हम एक्सेल शीट (Excel Sheet) में कर सकते हैं | गूगल शीट्स में कार्य करने के लिए हमारा गूगल एकाउंट अर्थात जी-मेल एकाउंट होना आवश्यक हैं | इसके लिए पढ़े “ गूगल में एकाउंट कैसे बनाये ” गूगल शीट्स में कार्य करने के लिए सबसे पहले अपने जी-मेल एकाउंट को ओपन (Open) करे | यहां हमें ऊपर दायीं ओर (Upper Right Side) गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प पर क्लिक करने पर एक लिस्ट (List) प्रदर्शित होगी | यहां वह सभी एप (App) प्रदर्शित होगे जिनकी सुविधा हमें गूगल प्रदान करता हैं | यहां हमें शीट्स (Sheets) ऑप्शन (Option) पर क्लिक करना हैं | इस विकल्प पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document)का विकल्प प्रद
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.