How does Google Search Engine work? गूगल सर्च (Google Search) से हम सब भली-भांति परिचित हैं | हमें किसी भी विषय के संबंध में कुछ भी जानकारी लेनी हो तो वह हम गूगल (Google) पर सर्च (Search) कर सकते हैं | गूगल अथाह ज्ञान का भंडार हैं | इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे की गूगल सर्च इंजन क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं | आइये पहले विस्तार से यह जाने गूगल सर्च इंजन क्या हैं | गूगल सर्च इंजन क्या हैं? What is Google Search Engine? गूगल दुनिया का सबसे पसंदीदा (Popular) सर्च इंजन हैं | यह एक पूरी तरह से स्वचालित (AutoMatic) सर्च इंजन हैं जो वेब क्रॉलर्स (Web Crawlers) नाम के सॉफ्टवेयर (Software का उपयोग करता हैं | यह सॉफ्टवेयर नियमित रूप से वेब (Web) पर साइट्स की इंडेक्सिंग (Indexing) करता हैं | वास्तव में इतने बड़े पैमाने पर जितनी भी साइट्स (Sites) सर्च करने पर परिणाम (Result) के रूप में प्रदर्शित होती हैं वह किसी व्यक्ति द्वारा नहीं जोड़ी (Add) जाती वरन स्वत: (Automatically) ही खोजी (Find) और जोड़ी (Add) जाती हैं जब वेब क्रॉलर्स (Web Crawlers) वेब को क्रॉल करता हैं | जब हम गूगल स
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.