How to work in Google slides? गूगल स्लाइड्स (Google Slides) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का ही एक विकल्प हैं | गूगल स्लाइड्स में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने संबंधित वह सभी काम कर सकते हैं जो हम पॉवरपॉइंट में करते हैं | प्रेजेंटेशन में एनीमेशन (Animation) देना हो या स्लाइड (Slide) में ट्रांजीशन (Transition) देना, ये सभी कार्य हम गूगल स्लाइड में भी भली-भांति कर सकते हैं | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) में कार्य करने के लिए हमारा जी-मेल एकाउंट (Gmail Account) होना आवश्यक हैं | जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए पढ़े हमारा ब्लॉग “जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये” गूगल एकाउंट को ओपन करने पर हमें ऊपर दायें कोने (Upper Left Corner) में गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर गूगल एप की लिस्ट प्रदर्शित होगी | यहां हम गूगल स्लाइड्स (Google Slides) विकल्प पर क्लॉक करेंगे | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) की विंडो (Window) ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) का ऑप्शन (Option) मिलेगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी फाइल स्क्रीन पर प्
डिजिटल शिक्षा हिंदी में | Digital education in Hindi.