सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गूगल स्लाइडस (google slides) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गूगल स्लाइड्स में कार्य कैसे करे?

How to work in Google slides? गूगल स्लाइड्स (Google Slides) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का ही एक विकल्प हैं | गूगल स्लाइड्स में हम प्रेजेंटेशन (Presentation) बनाने संबंधित वह सभी काम कर सकते हैं जो हम पॉवरपॉइंट में करते हैं | प्रेजेंटेशन में एनीमेशन (Animation) देना हो या स्लाइड (Slide) में ट्रांजीशन (Transition) देना, ये सभी कार्य हम गूगल स्लाइड में भी भली-भांति कर सकते हैं | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) में कार्य करने के लिए हमारा जी-मेल एकाउंट (Gmail Account) होना आवश्यक हैं | जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए पढ़े हमारा ब्लॉग “जी-मेल एकाउंट कैसे बनाये” गूगल एकाउंट को ओपन करने पर हमें ऊपर दायें कोने (Upper Left Corner) में गूगल एप (Google App) का विकल्प मिलेगा  | इस विकल्प (Option) पर क्लिक करने पर गूगल एप की लिस्ट प्रदर्शित होगी | यहां हम गूगल स्लाइड्स (Google Slides) विकल्प पर क्लॉक करेंगे | गूगल स्लाइड्स (Google Slides) की विंडो (Window) ओपन (Open) हो जाएगी | यहां हमें ब्लेंक डॉक्यूमेंट (Blank Document) का ऑप्शन (Option) मिलेगा |  इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नयी फाइल स्क्रीन पर प्