सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ग्राफ़िक (Graphic) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल शीट में पिक्चर या ग्राफ़िक इंसर्ट कैसे करेंगे ?

प्राय: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में पिक्चर या ग्राफ़िक का उपयोग कम ही किया जाता हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स (Projects) होते हैं जिनमे पिक्चर या ग्राफ़िक की आवश्यकता होती हैं | ये प्रोजेक्ट्स आमतौर पर सामाजिक सोद्देश्यता अथवा व्यसाय जैसे प्रॉपर्टी (Property) इत्यादि से संबंधित होते हैं | इन प्रोजेक्ट्स में ग्राफ़िक के द्वारा साथ में दिए गए डेटा (Data) को समझाना सरल होता हैं | आइये सीखे कि हम एक्सेल शीट में पिक्चर या ग्राफ़िक कैसे इंसर्ट करेंगे | एक्सेल शीट में पिक्चर इंसर्ट करना सबसे पहले हम एक्सेल फाइल (Excel File) में उस शीट को ओपन (Open) करेंगे जिसमे हमें पिक्चर (Picture) इंसर्ट करानी हैं | माउस को उस स्थान पर क्लिक करेंगे जहाँ पिक्चर लगानी हैं | सेल पॉइंटर (Cell Pointer) वहां प्रदर्शित होगा | अब रिबन पर स्थित इंसर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे | इंसर्ट टैब होम टैब (Home Tab) के ठीक दायीं ओर हैं | इंसर्ट टैब पर क्लिक करते ही इससे संबंधित सभी कमांड्स (Commands) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएँगी | इंसर्ट टैब (Insert Tab) में बायीं ओर (Left Side) इलस्ट्रेशन ग्रुप (Illustration Group)

डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक का इस्तेमाल कैसे करे ?

डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक का इस्तेमाल कैसे करे ? How to use graphics in a document? किसी भी डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट को आकर्षक बना देता हैं विशेषतौर पर जब हम प्रकृति, वन्य जीवों या आम जीवन से सम्बंधित कोई आलेख लिख रहे हो या कोई रिपोर्ट बना रहे हो तब हम ग्राफ़िक या पिक्चर का इस्तेमाल आलेख या रिपोर्ट को प्रभावशाली बनाने के लिए करते हैं | डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक (Graphic) इन्सर्ट (Insert) करना किसी डॉक्यूमेंट में ग्राफ़िक इन्सर्ट करने के निम्न चरण होते हैं: हम इन्सर्ट टैब (Insert Tab) पर क्लिक करेंगे जो रिबन पर होम टैब (Home Tab ) के दायीं तरफ हैं | यहाँ हमें टेबल बटन के दायीं ओर (Right Side) पिक्चर (Picture) कमांड दिखाई देगी | जब हम पिक्चर कमांड पर क्लिक करेंगे तो इन्सर्ट पिक्चर (Insert Picture) डायलॉग बॉक्स खुल (Open) जाएगा | यहाँ कई फ़ोल्डर्स (Folders) प्रदर्शित होंगे जहाँ हमने हमारी पिक्चरस स्टोर कर रखी हैं | हम उस फोल्डर पर डबल क्लिक करेंगे जहाँ से हमें पिक्चर अपने डॉक्यूमेंट में लेनी हैं | वह फोल्डर ओपन हो जायेगा | हम जिस पिक्चर को हमारे डॉक्यूमेंट में लेना चाहते हैं